स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर में लाटरी के माध्यम से 52 विद्यार्थी चयनित हुए*
जशपुर : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर नगर में दिनांक 15/05/2024 को कक्षा पहली से कक्षा 8वीं में प्रवेश हेतु लाटरी ड्रा किया गया । जिसमें 53 सीट हेतु आवेदन मंगाए थे। जिसमें कक्षा 1 ली हेतु 43 सीट के लिए 92 आवेदन ,कक्षा 3 री हेतु 2 सीट के 12 आवेदन कक्षा 4 थी हेतु 1सीट हेतु 8 आवेदन कक्षा 5 वीं हेतु 2 सीट के लिए 13 आवेदन , कक्षा 7 वीं हेतु 3 सीट के लिए 28 आवेदन एवम कक्षा 8 वीं हेतु 1 सीट के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसका लाटरी ड्रा के माध्यम से दिनांक 15 मई को चयन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो ,विद्यालय के वरिष्ट व्याख्याता श्री भैरब भौमिक ,प्रधान पाठक श्रीमती स्मृति कुजूर,प्रवेश प्रभारी श्री सुरेश कुमार तांडी एवम विद्यालय के शिक्षक श्री समीर टोप्पो,जसिंता मिंज,श्रीमती कोलेता तिग्गा एवम श्रीमती संगीता यादव उपस्थित थे। इस लाटरी ड्रा में जिन्होंने प्रवेश हेतु आवेदन किये थे वे सभी पालक उपस्थित थे। प्रवेश हेतु सभी पालकों में उत्साह देखा गया और लाटरी ड्रा में अपने पाल्य के नाम आने से पालक बहुत ही उत्साहित दिखे।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।
प्रवेश प्रभारी ने बताया की चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश दिनांक 16 मई 2024 एवं 17 मई 2024 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। उक्त तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से प्रवेश दिया जायेगा।
प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य हैं।
- कक्षा पहली हेतु जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं बी.पी.एल. राशन कार्ड की छायाप्रति ।
- कक्षा तीसरी से आठवीं हेतु स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.), पूर्व कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं बी. पी.एल. राशन कार्ड की छायाप्रति ।
- उपरोक्त सभी दस्तावेज दो-दो प्रति में जमा करना अनिवार्य है।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के रिक्त सीट के लिए प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 मई को होगी. प्रवेश परीक्षा में प्रश्न पिछली कक्षा से होंगे।