पत्थलगांव-सिविल अस्पताल में आज एक मौत हो जाने पर यहां की व्यवस्था पर फिर प्रश्न चिन्ह लग गया,विधायक गोमती साय ने अस्पताल पहुंचकर अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हए घटना पर दुख व्यक्त किया एवम उपस्थित चिकित्सको सहित कलेक्टर जशपुर से बात कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए
इमरजेंसी बिजली की अनउपलब्धता से 40 वर्षीय युवा की डायलिसिस नही होने के कारण हुई असमय मौत परिजनों ने बिजली विभाग और सिविल अस्पताल के ऊपर गम्भीर लापरवाही का लगाया आरो
: डायलिसिस टेक्नीशियन मनोज कुमार ने बताया कि सुबह पेशेंट को 9 बजे असपताल डायलिसिस के लिए लाया गया था पर बिजली के लगातार गोल होने के कारण डायलिसिस नही कर पाए हर 10 से 15 मिनट में बिजली गोल हो रही था जिसके कारण डायलिसिस नही हो सका
बी एम ओ डॉ जे मिंज ने बताया कि अस्पताल का जनरेटर चालू करने की कोशिश की गई पर चालू नही हो पाया
: डायलिसिस समय पर नही होने से एक 40 वर्षीय युवा कोली असमय मौत हो गई जिसमें पत्थलगांव के बिजली विभाग के 22 अप्रैल को सुबह से लगातार बिजली के गोल होते रहने एवं पत्थलगांव सिविल अस्पताल में जनरेटर के खराब होने के कारण बिजली की कोई इमरजेंसी उपलब्धता नही है। जो गम्भीर लापरवाही का मामला है।