कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में जहरीला मशरूम खाने के कारण एक ही परिवार के 4 लोग बीमार पड़ गए. बीमारों में माता-पिता के साथ उनके 2 बच्चे भी शामिल है. सभी लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर की निगरानी में मरीजों का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, एक ही परिवार के 4 लोगों ने बांस पेड़ के पास उगे जहरीले मशरूम का सेवन कर लिया. खाने के बाद दो बच्चों और उनके माता-पिता फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. सभी को गंभीर हालत में बोड़ला के मुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी का उपचार जारी है.