बगीचा के SDM डॉ. रवि मित्तल ने आज एक दर्जन से अधिक स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया. उनके इस निरीक्षण के दौरान कहीं टीचर धूप सेंकते तो कहीं अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब मिले

0

बगीचा. बगीचा के SDM डॉ. रवि मित्तल ने आज एक दर्जन से अधिक स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया. उनके इस निरीक्षण के दौरान कहीं टीचर धूप सेंकते तो कहीं अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब मिले. वहीं MDM में इन एक दर्जन से अधिक स्कूलों में कहीं भी हरी सब्जी बनना नहीं पाया गया. इसमें MDM संचालित करने वाली स्व सहायता समूह की लापरवाही खुलकर सामने आगई. संस्था प्रमुखओं ने SDM से शिकायत की समूह वाले महीने में एक बार समान देने आते हैं और फिर दुबारा नहीं आते. ओर हरी सब्जी भी नहीं देते. MDM के प्रति संवेदनशील बगीचा के SDM डॉ मित्तल इस बात से खासे नाराज हुए ओर BEO को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए हैं . डॉ. मित्तल ने हर हाल में बच्चों को मीनू अधारित MDM देने के निर्देश दिए हैं. उनके निरीक्षण के दौरान पीरिएड छोड़कर कुर्सी डालकर धूप सेंक रहे मिडिल स्कूल बुडहादंड के टीचर आनंद टोप्पो ओर प्राथमिक स्कूल bhudhadand की टीचर नीलिमा टोप्पो को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. वहीं रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब टीचर निर्मला Tirky, tamtius टोप्पो व टनकेश्वार यादव को भी शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश SDM ने BEO को दिए हैं. SDM साहब के इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एक स्कूल ऎसा मिला जिसमे टीचर तो मौजूद थे पर बच्चों के बिना स्कूल खाली था. एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे. इस पर भी SDM शाहब ने शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं …. बगीचा BEO मनी राम यादव ने बताया कि SDM साहब के निर्देश पर सभी को आज ही शो काज नोटिस जारी कर दिया गया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *