Sunday, February 16, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनमनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में यूट्यूबर ​​एल्विश यादव से पूछताछ किया...

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में यूट्यूबर ​​एल्विश यादव से पूछताछ किया गया

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में यूट्यूबर ​​एल्विश यादव (Elvish Yadav) से पूछताछ किया गया है. मंगलवार को एल्विश प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए, ये उनके द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई और संबंधित वित्तीय लेनदेन से जुड़ा है. ईडी यहां अशोक मार्ग स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में एल्विश यादव (Elvish Yadav) का बयान दर्ज करेगी.

सूत्रों ने बताया कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) को जुलाई के दूसरे सप्ताह में ईडी के लखनऊ ऑफिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने अपनी विदेश यात्रा और पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारण मोहलत मांगी थी. उन्होंने बताया कि ईडी ने इस मामले के संबंध में हरियाणा के सिंगर राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की थी. Read More – Money Laundering Case : ईडी ने Nia Sharma को भेजा समन, Krystle Dsouza और Karan Wahi से भी होगी पूछताछ …

राहुल के एल्विश यादव (Elvish Yadav) से कथित तौर पर संबंध हैं. ईडी नशे के लिए पार्टियां आयोजित करने के लिए अवैध धन के इस्तेमाल और अपराध से अर्जित आय की जांच कर रही है. एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर आरोप है कि उसके द्वारा आयोजित पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता था. नोएडा पुलिस ने अप्रैल में इस मामले में 1,200 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था. पुलिस ने बताया कि इनमें लगाए आरोपों में सांप की तस्करी, मादक पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां आयोजित करना शामिल हैं.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes