जांजगीर-चांपा 03 दिसम्बर 2024/ भारतीय थल सेना द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु अप्रैल 2024 में ऑनलाईन लिखित परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि लिखित परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं का शारीरिक दक्षता परीक्षा 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक रायगढ़ में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा लिखित परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी हेतु प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर 18 सितम्बर 2024 से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण युवा जो जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में अपना पंजीयन करा चुके है वे 18 सितम्बर 2024 से शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है। इच्छुक आवेदक 17 सितम्बर 2024 को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर चांपा में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
स/क्र