रायपुर/भिलाई
सिख समाज के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह के पंजीयन की यूथ सिक्ख सेवा समिति ने शुरुआत कर दी है ,
सामूहिक विवाह का फॉर्म भिलाई के सभी गुरुद्वारों में नि: शुल्क उपलब्ध है।
जो भी जरूरतमंद लोग हैं वें इस फॉर्म को गुरुद्वारा कमेटी से लेकर वापस गुरुद्वारा कमेटी में भरकर दे सकते हैं और आने वाले समय में शादी की डेट निकालकर सबको सूचित कर दिया जाएगा और सामूहिक विवाह कराया जाएगा , जिसका पूरा खर्चा यूथ सिख सेवा समिति भिलाई वहन करेगी।