Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़आत्मसमर्पण के लिए सुरक्षा बलों ने लगाई आवाज तो माआवादियों ने कर...

आत्मसमर्पण के लिए सुरक्षा बलों ने लगाई आवाज तो माआवादियों ने कर दी फायरिंग, जवाबी हमले में मारे गए नक्सली

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्र लोहागांव पुरंगेल एंड्री के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 9 वर्दीधारी नक्सली मारे गए, जिसकी शिनाख्ती पुलिस ने की है. मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई गई है. मारे गए नक्सलियों पर कुल 60 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस के मुताबिक, फायरिंग के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने आत्मसर्पण के लिए आवाज दी पर नक्सलियों ने अनसुना कर दिया और फायरिंग तेज कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग की, जिसमें 9 माओवादी ढेर हुए.

DKSZCM रणधीर (25 लाख) एवं 5 लाख इनामी ACM, Andhra-Odisha Border डिवीजन सदस्य, दरभा डिवीजन सदस्य सहित पश्चिम बस्तर, दरभा डिवीजन और PLGA कंपनी नंबर 2 के अंतर्गत कुल 60 लाख से अधिक इनामी के रूप में मारे गए नक्सलियों की पहचान हुई है. इस अभियान में दंतेवाड़ा जिले के एलिट फोर्सेस डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं सीआरपीएफ 111वीं, 230 वीं वाहिनी Young Platoon का बल शामिल रहा. मौके से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, देशी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm rifle 01 नग, 315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदूक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामान व अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है.

बता दें कि बस्तर संभाग में नक्सलवाद का सफाया करने पुलिस विगत महीनों से प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर रही है. इसी कड़ी में 3 सितंबर को जिला दंतेवाड़ा से दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के पश्चिम-बस्तर डिवीजन, दरभा डिविजन, PLGA कंपनी नंबर 2 के बड़े कैडर के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त बल रवाना किया गया था. पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने बताया कि थाना किरंदुल क्षेत्रउ के लोहागांव, पुरंगेल, एंड्री के जंगल पहाड़ी में पश्चिम बस्तर एवं दरभा डिवीजन के साथ PLGA कंपनी नंबर 2 के माओवादियो की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा डीआरजी /बस्तर फाइटर्स और CRPF 111 एवं 230 वाहिनी की Young Platoon की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर गई थी.

अभियान के दौरान सुबह करीब 10:30 बजे से पश्चिम बस्तर डिवीजन और दरभा डिविजन क्षेत्र के दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र के लोहागांव पुरंगेल एंड्री के जंगल पहाड़ी में माओवादियों ने सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया. पुलिस पार्टी ने तत्काल पोजीशन लेकर आत्मसमर्पण के लिए आवाज दिया. आत्मसमर्पण की बात को नक्सलियों ने अनसुना करते हुए और अधिक मात्रा में फायरिंग करने लगे. पुलिस पार्टी के पास आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर सुरक्षा बलों ने मौके पर पोजिशन लेकर जवाबी फायरिंग की. इसके बाद रुक-रुक कर अलग-अलग टीमों के साथ लगातार मुठभेड़ हुआ. खुद को घिरता देखकर नक्सली जान बचाकर घने जंगलों व पहाड़ियों की आड़ लेकर भाग गए.

फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों ने अपने-अपने दिए गए टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग किया, जिसमें घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 6 महिला सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी सहित 9 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद किया गया. शव के पास से SLR 01 नग, 303 रायफल 02 नग, टेटी कार्बाइन (9mm) 01 नग, 8mm rifle 01 नग,315 बोर राइफल 01 नग, 12 बोर राइफल 02 नग, बीजीएल लांचर 01 नग, भरमार बंदूक 02 नग सहित भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ. घटना स्थल पर खून के धब्बे दिखाई दिए, जिससे प्रतीत होता है कि इस मुठभेड़ में बड़ी संख्या में अन्य माआवेदियों के घायल अथवा मारे जाने की संभावना है.

मारे गए नक्सलियों के नाम और पद

  • रनधीर, पद DKSZCM निवासी वारंगल ईनामी-25 लाख।
  • कुमारी शांति, पद- 31 PL सदस्य, ईनामी- 05 लाख
  • सुशीला मडकाम पति जगदीश,पद- एसीएम, निवासी ज़िला ईनामी- 05 लाख
  • गंगी मुचाकी, पद – कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य ईनामी-05 लाख।
  • कोसा माडवी,पद- मालंगिर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, ईनामी-05 लाख ।
  • ललिता, पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य ईनामी- 05 लाख।
  • कविता पद- AOBSZC की गार्ड, ईनामी- 05 लाख।
  • हिड्मे मङ्कम पद- डीवीसीएम सुरक्षा दलम सदस्य, ईनामी-02 लाख
  • कमलेश पद- प्लाटून सदस्य ईनामी 2 लाख निवासी जिला बीजापुर

उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप ने बताया कि इस ऑपरेशन के उपरांत नक्सलियों के गढ़ रहे पश्चिम-बस्तर और दरभा डिवीजन के माओवादियों में भय का माहौल व्याप्त है. क्षेत्र को नक्सली शीर्ष नेतृत्व अपना सुरक्षित ठिकाना मानते हैं. नक्सली नेतृत्व इस ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों एवं अपने निचले कैडर को दोषारोपण कर रहे हैं. सुरक्षा बलों का नक्सलियों के अटैकिंग फोर्स के स्तम्भ के ऊपर कड़ा प्रहार है.

नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील

उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा राकेश कुमार ने बताया कि दुर्गम जंगल एवं विकट भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले मूल निवासियों को नक्सलवादी विचारधारा से बचाना और उन्हें माओवादी सिद्धांतों के आकर्षण से बाहर निकलना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है, ताकि क्षेत्र में विकास एवं शांति कायम हो सके. हम उन सभी मूलवासियों से जो बाहरी विचारधारा और बाहर के नक्सली नेताओं के गलत प्रभाव में फंस गए हैं, उनसे अपील करते हैं कि वे नक्सलवाद एवं नक्सली विचारधारा को त्याग कर शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति को अपनाकर समाज के मुख्यधारा से जुड़े और हथियार और नक्सलवादी विचारधारा का पूर्णतः त्याग व विरोध करें.

अब तक 153 नक्सली मारे गए, 656 ने किया सरेंडर : आईजी

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. 669 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इसके अलावा 656 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes