जशपुर
आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के ज्ञानशाला कार्यक्रम के तत्वावधान में “शैक्षणिक मनोविज्ञान पर अंतर्राज्यीय वेबिनार” का आयोजन हुआ। इस वेबिनार में मनोवैज्ञानिक मानवी सिंह ने शैक्षणिक मनोविज्ञान, बच्चों की प्रकृति और सीखने की वृत्ति, संज्ञानात्मक एवं व्यावहारिक विकास के गहन बिंदुओं पर प्रकाश डाला। मानवी ने मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। वह सेवा इंटरनेशनल की फेलो भी रही है। वर्तमान में यह सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइकाइट्री में एम् फिल की पढ़ाई कर रही हैं।
रविवार को आयोजित वेबिनार में ज़िले के ऐसे शिक्षकों ने भाग लिया जो छात्रों का साइकोमेट्री टेस्ट करते हैं तथा अपने विद्यालय के विद्यार्थियों की काउंसलिंग और करियर मार्गदर्शन भी करते है l शिक्षकों ने बच्चों की सीखने की क्षमता और प्रवृति से जुड़े कई पहलुओं पर विमर्श किया। इस वेबिनार के माध्यम से ज़िले के शिक्षकों को बाल मनोविज्ञान को बेहतर ढंग से समझने तथा उसके अनुरूप उनसे उचित व्यवहार किए जाने के महत्व को समझा l इस कार्यक्रम का संचालन आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन की निदेशिका स्नेहा मिश्रा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता जुड़े।