
कुनकुरी:- ग्राम पंचायत धुमाडांड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर पर प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली में योगाभ्यास एवं व्यक्तित्व निर्माण पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम एन एन एस के कार्यक्रम अधिकारी एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्कूली बच्चों ने स्वागत किया तत्पश्चात विद्यालय में पदस्थ शिक्षक एवं योग प्रशिक्षक महेश तिर्की ने 50 स्वयंसेवी छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया, जिसमें वृक्षासन, भुजंगासन, वज्रासन, मकरासन आदि शामिल थे, उसके पश्चात प्राणायाम सत्र में अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, भस्त्रिका का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास एवं प्राणायाम के दौरान उन्होंने उससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है, इसलिए योग एवं प्राणायाम को अपनी जीवन शैली में अवश्य शामिल करें ।
इस दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक लव कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखें, सकारात्मक व्यवहार करें, समाज एवं देश के प्रति जागरूक बनें और सेवा भाव के साथ समाज एवं देश की सेवा करें, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में शामिल कर आप सभी जीवन को सार्थक एवं महान बनाएं, आप सभी अपने अच्छे कार्यों से समाज को नई दिशा दे सकते हैं, आपकी यह भूमिका समाज और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
आगे उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, आपसी भाईचारा और समाज सेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है तथा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक होना चाहिए ताकि उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ समाज एवं देश के प्रति उनके उत्तरदायित्वों का भी बोध करवाया जा सके, एनएसएस स्वयंसेवियों को समाज के प्रति कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करता है। स्कूल में ही बच्चों के मन में समाज सेवा की भावना जागृत हो जाती है और उसका लाभ समाज को मिलता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पाबेरेन लकड़ा ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों का सर्वांगीण विकास और उन्हें नवीन ज्ञान से परिपूर्ण करने के लिए शिविर के बौद्धिक सत्र में विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सहायक कार्यक्रम अधिकारी रजनी कुजूर ने बताया कि प्रोजेक्ट वर्क के तहत अनेक गतिविधियां जैसे सफाई अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम शिविर के दौरान आयोजित किए जाते हैं, इन कार्यक्रमों में सरपंच, वार्ड पंच, सेवानिवृत्त शासकीय सेवक एवं ग्रामीण शामिल होते हैं। कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रधान पाठक ने उपस्थित स्वयंसेवी छात्राओं को नशा से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में बताते हुए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु समाज में जागरूकता लाने की अपील करते हुए नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा विद्यालय परिसर में उनके द्वारा किये गये सफाई कार्य के लिए आभार व्यक्त किया तत्पश्चात सभी स्वयंसेवी छात्राओं को फल वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

