जशपुर नगर।
कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले में विज्ञान के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम कराया जा रहे हैं। इसी कड़ी में उनकी पहल पर जशपुर जिले के सरकारी स्कूलों के सात विद्यार्थियों ने रायपुर के रेडिएंट वे स्कूल में आयोजित एक दिवसीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन स्टेट लेवल कैंप में शिरकत की।
ये सभी विद्यार्थी विगत नवंबर माह में जिला स्तर पर आयोजित लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा में पूरे प्रदेश के टॉप-25 विद्यार्थियों में चयनित हुए थे। कक्षा छठवीं से 11वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षाएं आयोजित की गई थी। पूरे प्रदेश में दस हजार से अधिक बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। जिसमें प्रत्येक कक्षा से 25 विद्यार्थियों का चयन तृतीय चरण में राज्य स्तर के लिए हुआ है। स्टेट लेवल की परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आगे चौथे चरण में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर और डीएमसी नरेंद्र सिंन्हा के निर्देश पर शिक्षकों के दल के साथ विद्यार्थियों को रायपुर भेजा गया था।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला कोऑर्डिनेटर विवेक पाठक और यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय के समन्वय में स्टेट लेवल कैंप में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में सेजेस कुनकुरी से अर्पित शर्मा कक्षा 9वी, सेजेस कोतबा से रोहन साहू कक्षा 9वीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोढीडांड से कु. मोनिका बाई कक्षा आठवीं, कु. सोनिका बाई कक्षा आठवीं, सेजेस पतराटोली से निशा कुजूर कक्षा 9वीं, आयुषी पन्ना कक्षा 9वी रहे हैं।
रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी विज्ञान भारती के महासचिव डॉ. वारा प्रसाद कोला, सेक्रेटरी डॉ दिलीप सिसोदिया, रायपुर के जिला समन्वयक गौरव वर्मा, यशस्वी जशपुर के अवनीश पांडेय और सेजेस मनोरा से श्रीमती एस सिन्हा सहित पूरे प्रदेश के 150 प्रतिभागी और अभिभावक सम्मिलित रहे।

