जशपुरनगर 27 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल के निर्देश पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एव अनुविभागीय अधिकारी जशपुर प्रशांत कुशवाहा,अनुविभागीय अधिकारी बगीचा ओमकार यादव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एम आर यादव, शैक्षिक समन्वयक समन्वयक सुरेश कुमार यादव मतदान केंद्र क्रमांक 87 रायकेरा में ग्राम अम्बाडाँडके मतदाता किशोर राम, राजकुमारी बाईं, सिरकुराम, अगुस्तिना, नन्दलाल, अनिता, शिक्षक श्रीमती हेमंती यादव, कु. प्रियंका बाई, कु. रूपा नाग अन्य सभी मतदाताओं की उपस्थिति में सादरी बोली मे मतदान का शपथ लिया गया जो मतदाता ग्राम से बाहर है उनको फोन कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया और साथ ही उनको मतदान करने हेतु आमंत्रण पत्र भेजा गया सभी को मतदान का समय सुबह 7रू00 से शाम 6 बजे तक है इसके बारे में बताया गया सभी को अत्यधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।