Monday, December 22, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़हजारों मरीजों ने निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया, सैकड़ों कार्यकर्ता स्वयंसेवक बने,...

हजारों मरीजों ने निःशुल्क सेवाओं का लाभ उठाया, सैकड़ों कार्यकर्ता स्वयंसेवक बने, और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया

रायपुर। राजधानी रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में 18 से 22 दिसंबर तक चल रहे मेगा हेल्थ कैंप–2025 में प्रतिदिन हज़ारों मरीज निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। रविवार को शिविर का चौथा दिन रहा, जिसमें स्वास्थ्य, कल्याण और मानवता के उत्कृष्ट पहलुओं का नजारा देखने को मिला।

रविवार को शिविर के आयुर्वेद विभाग में 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, बार-बार होने वाले संक्रमण से बचाव तथा शारीरिक व मानसिक विकास में सहायक है।

इस अवसर पर राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी शिविर में उपस्थित हुईं और बच्चों को स्वर्ण प्राशन करवाया। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में 0 से 16 वर्ष के कुल 1200 बच्चों को यह औषधि दी गई। विशेषज्ञों के अनुसार यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन व अन्य रोगों से रक्षा करने, एकाग्रता और स्मरण शक्ति सुधारने में सहायक है। मंत्री ने कहा कि “पहला सुख निरोगी काया” की भावना को चरितार्थ करते हुए बचपन से ही स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रयास करना आवश्यक है।

मंत्री राजवाड़े ने आयोजकों एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत के साथ सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष दीपक म्हसके भी मौजूद रहे और विभिन्न स्टॉलों में जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्य कर रही है। बच्चों और महिलाओं सहित सभी नागरिकों को गंभीर बीमारियों से बचाने और स्वस्थ रखने के लिए यह शिविर बेहद महत्वपूर्ण है।”

राजेश मूणत ने कहा कि यह मेगा हेल्थ कैंप सेवा और जनकल्याण का प्रयास है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक इलाज या संसाधनों के अभाव में वंचित न रहे। गंभीर बीमारियों की समय रहते जांच और आधुनिक इलाज मुफ्त में उपलब्ध कराना ही इस आयोजन की आत्मा है।

दीपक म्हसके ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में इतने बड़े पैमाने पर आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और निःशुल्क दवाइयों के साथ यह मेगा हेल्थ कैंप आयोजित करना अनुकरणीय है। यह आयोजन जनसेवा और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है।”

देशभर के 55 विशेषज्ञ और अत्याधुनिक जांच, कैंसर व डेंटल जांच में आधुनिक तकनीक

शिविर में देश के 42 प्रतिष्ठित अस्पतालों के 55 विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद और सिकंदराबाद से आए डॉक्टर गंभीर और जटिल बीमारियों की जांच व परामर्श कर रहे हैं।

MRI, CT स्कैन, एक्स-रे, सोनोग्राफी, ECG, इको और पैथोलॉजी सहित सभी जांच और दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध हैं। महिलाओं के लिए स्तन कैंसर की जांच मैमोग्राफी और थर्मल स्कैनिंग मशीन से की जा रही है। मुंह, गले और बच्चेदानी के कैंसर की निःशुल्क स्क्रीनिंग हो रही है। दंत विभाग में AI आधारित मशीन से दो मिनट में रिपोर्ट मरीजों के व्हाट्सएप पर भेजी जा रही है।

जयपुर फुट व कृत्रिम अंग से दिव्यांगों को नई राह

शिविर में विनय मित्र मंडल द्वारा दिव्यांगजनों के लिए जयपुर पैर और कृत्रिम हाथ-पैर का निर्माण किया जा रहा है। इंदौर, लखनऊ और रायपुर के विशेषज्ञ कारीगर निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध करा रहे हैं। दिव्यांगों का परीक्षण कर ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी उपलब्ध कराई जा रही है। मुख बाधिरों की ऑडियोमेट्री जांच कर श्रवण यंत्र प्रदान किया जा रहा है।

हजारों सेवाकर्मी जुटे, कल होगा सम्मान एवं समापन समारोह

शिविर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन, जांच और परामर्श काउंटरों पर भारी भीड़ रही। मरीजों के लिए फल, नाश्ता और भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। लगभग 1500 पैरामेडिकल स्टाफ और 500 स्वयंसेवक सेवाएं दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के 500 से अधिक स्वयंसेवक व्यवस्था और मरीज सहायता में जुटे हुए हैं।

समापन समारोह

समापन समारोह का आयोजन 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयुर्वेदिक कॉलेज कैंपस, जी.ई. रोड, रायपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका होंगे, जबकि अध्यक्षता पूर्व महाराष्ट्र राज्यपाल रमेश बैस करेंगे। समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, सुनील सोनी और पुरंदर मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा महापौर मीनल चौबे और जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

आज की उपलब्धियों का सारांश

सुपर स्पेशलिटी एम्स ओपीडी: 270

सामान्य ओपीडी: 370

मनोरोग विभाग: 70

सर्जरी: 80

हृदय रोग: 80

मेडिसिन: 250

श्वसन रोग: 80

यूरोलॉजी: 60

हड्डी रोग: 390

ईएनटी: 280

डेंटल: 820

नेत्र विभाग: 1100

फिजियोथैरेपी: 150

शिशु रोग विभाग: 100

वैकल्पिक चिकित्सा

आयुर्वेदिक: 2500

एक्यूप्रेशर: 500

एक्यूपंक्चर: 125

जांच सेवाएं

एक्स-रे: 260

सोनोग्राफी: 380

ईसीजी: 100

MRI: 10

CT: 12

ब्लड सैंपल: 4800

शुगर जांच: 5200

अन्य पैथोलॉजी: 100

दवाओं का वितरण: 1250 लोगों को आयुर्वेदिक दवाएं

दिव्यांग सहायता: 26 कृत्रिम अंग, 12 श्रवण यंत्र, 65 बैसाखी, 128 ट्राइसाइकिल, 8 व्हीलचेयर, 6 वॉकर

कुल सेवाएं आज: 19,947

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes