सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी और चिंतागुफा के पहाड़ी जंगल में नक्सलियों और जवानों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था. रविवार सुबह जवानों के इलाके में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए गोलियों का जवाब दिया. मौके पर दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है.

