बिलासपुर। एसईसीआर के बिलासपुर डिवीजन अंतर्गत कटनी सीआईसी सेक्शन में पेण्ड्रारोड से कटनी मुरवारा तक तीसरी लाइन का काम कम्पलीट कर दिया गया है, जिसके उपरांत अब बिलासपुर से पेण्ड्रारोड तीसरी लाइन का काम किया जाना है। इस कार्य के लिए रेलवे बोर्ड ने 2 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें लाइन के अलावा इलेट्रिफिकेशन व अन्य कार्य को शुरुआत जल्द ही की जाएगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी महत्वपूर्ण शहरों को रेल मार्ग द्वारा उत्तर भारत से जोड़ने वाली बिलासपुर-कटनी मार्ग पर तीसरी लाइन का कार्य क्षमता आवर्धन के दृष्टिगत किया गया। इसमें मध्यप्रदेश राज्य में रेल नेटवर्क को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से अनूपपुर से कटनी तीसरी लाइन परियोजना को 2311.02 करोड़ रुपए की लागत लगाकर 165.52 किलोमीटर का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में अब इस सेक्शन में पेण्ड्रारोड से कटनी तक तीसरी लाइन पूरी हो गई है।
पिछले कई वर्षों से लाइन का निर्माण कार्य और स्टेशनों से जोड़ने की वजह से यात्री ट्रेनों को भी रद्द किया गया था। नई तीसरी रेल लाइन के बनने से यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी। कटनी सेक्शन के बीच बनाई गई तीसरी लाइन के अलावा इलेक्ट्रफिकेशन व अन्य कार्य किए गए हैं। 2311.02 करोड़ रुपए की लागत से 165.52 किलोमीटर तक बनाई गई तीसरी लाइन को 17 स्टेशन से जोड़ा गया है, जिसमें 1 जंक्शन स्टेशन अनूपपुर और दो यात्री हॉल्ट
छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला आरक्षक गिरफ्तार
बिलासपुर। पुलिस ग्राउंड में साइकिल चला रही छात्रा से आरक्षक छेड़खानी करने लगा. छात्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया, क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा रविवार की सुबह पुलिस ग्राउंड में साइकिल चला रही थी। इसी दौरान पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक दिलीप रौतिया उनके साथ छेड़खानी करने लगा। छात्रा उसकी हरकतों का नजरअंदाज कर रही थी, इससे आरक्षक के हौसले बुलंद हो गए और वह को पकड़कर छेड़खानी करने लगा, किसी तरह छात्रा उसके चंगुल से छूटकर सिविल लाइन थाना आई और घटना की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने छात्रा को रिपोर्ट पर छेड़खानी व पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर आरक्षक दिलीप रौतिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सड़क हादसा में स्कूटी सवार की मौत
बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। हाइवा ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई। वहीं, हाइवा चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दुर्घटना तोरवा पावर हाउस के पास की है।
आंगनबाड़ी कार्यकतों के रिक्त पद पर आवेदन 18 तक
बिलासपुर। एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत टांटीधार के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र बगधपरा में आंगनबाड़ी कार्यकतर्ता के 1 रिक्त पद पर 18 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदिका बंद लिफाफे में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से एकीकृत बाल विकास परियोजना कोटा में आवेदन कर सकती हैं। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। आवेदिका का 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

