जशपुर


ईसाई आदिवासी महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर जशपुर (छत्तीसगढ़) सौंपा गया।
जनजाति सुरक्षा मंच द्वारा दिनांक 02 जुलाई 2025 को उपायुक्त रांची के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को इस आशय का ज्ञापन दिया गया था कि झारखंड सरकार की मंत्री सुश्री शिल्पी नेहा तिर्की का अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निरस्त किया जावे क्योंकि वह धर्मांतरित हैं।
जनजाति सुरक्षा मंच की इस असंवैधानिक मांग के विरोध में आज ईसाई आदिवासी महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार किस्पोट्टा की अगुवाई में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर जशपुर को सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में श्री सुरेन्द्र कुमार तिर्की, प्रदेश संगठन सचिव; श्री शीलसाय टोप्पो, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य; श्री रोहित ख़लख़ो, युवा प्रभाग; श्री वरदान टोप्पो; श्री प्रताप चन्द्र तिग्गा; श्री फिरन कुजूर और श्री संजीत तिर्की आदि सम्मिलित थे। अनिल किस्पोट्टा द्वारा जारी विज्ञप्ति