जबलपुर

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज के युवक दीपू चंद्र दास की उन्मादी भीड़ द्वारा बर्बरतापूर्ण हत्या किये जाने का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। किसी भी सभ्य समाज में धर्म, जाति, पहचान आदि के आधार पर भेदभाव, हिंसा और हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है।
भारत सरकार को पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा का संज्ञान लेना चाहिए और बांग्लादेश सरकार के समक्ष उनकी सुरक्षा का मुद्दा मजबूती से उठाते हुए उन्हें कड़ा संदेश देना चाहिए की भविष्य में ऐसी घटना बर्दास्त नही की जाएगी व मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
उपरोक्त विचार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सिक्ख समाज के स.दलवीर सिंघ जस्सल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन जैन जी द्वारा रखे एवं इस घटना की घोर निंदा की।
अल्प संख्यक कांग्रेस परिवार की वरिष्ठ नेता श्रीमती बलविंदर मान, शाकिर कुरैशी ,श्रीमती हुर वी, श्रीमती कहकशां, हाजी मुईन खान, एडवोकेट अयाज खान आसिफ मंसूरी फैजान कुरैशी अल्बर्ट एंथोनी अंजुम ताहिर खोकर अशरफ मंसूरी राजकुमार जैन मामा संजय वर्मा राजेंद्र जैन बंधु नेक राम पटेल अतुल जोसफ संजय जैन किपी संजय जैन प्रभु डॉक्टर चंद्रेश जैन डॉक्टर महेंद्र जैन अमित जैन युवा निर्मल चंद जैन मार्को बाबा नरेश साहू सुभाष पटेल हाजी हामिद खान मोहम्मद असलम डॉक्टर अलीम मंसूरी मकसूद मंसूरी जितेंद्र यादव अशोक यादव सचिन जैन अब्दुल रहमान मलिक अभिमन्यु शर्मा दिलावर खान रिंकू कुशवाहा सुखेंद्र सिंह लोधी अनुराग शुक्ला ऐश्वर्य ठाकुर सफी खान युग लोधी अरविंद पंडा सौरभ विश्वकर्मा आदि ने भी बंगलादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए कारगर प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग केन्द्र सरकार से की है

