Tuesday, October 14, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़नवपदस्थ प्राचार्य ने संभाला पदभार….हुआ भव्य स्वागत ,बटइकेला में....

नवपदस्थ प्राचार्य ने संभाला पदभार….हुआ भव्य स्वागत ,बटइकेला में….


जशपुरनगर:-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटईकेला में शनिवार को नवपदस्थ प्राचार्य नटवर साय पैंकरा ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. उन्होंने विद्यालय के पूर्व प्रभारी जयराम भगत से कार्यभार संभाला. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य के नेतृत्व में नवपदस्थ प्राचार्य का भव्य स्वागत किया गया. प्राचार्य बनकर उनके विद्यालय परिसर में प्रथम बार आगमन पर शालेय परिवार की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गई.
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्राचार्य नटवर साय पैंकरा का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और छात्र विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति होगी. इस दौरान विद्यालय के शैक्षिक एवम गैर शैक्षिक सभी स्टॉफ को संबोधित करते हुए नए प्राचार्य नटवर साय ने कहा कि विद्यालय का विकास कैसे हो? शैक्षिक माहौल कैसे बदले? और छात्र-छात्राओं का रुझान अपने वर्ग की ओर कैसे हो? इन सब की मुकम्मल व्यवस्था करनी है. इसके लिए हम सभी शिक्षकों और गैर शिक्षण कर्मियों को पूरी एकाग्रता और तन्मयता के साथ मिलजुलकर कार्य करने होंगे.
इस अवसर पर मिडिल एवम हायर सेकेंडरी स्कूल बटईकेला के शिक्षक जयराम भगत, चंद्रशेखर यादव, देवमती सिंह, राज किशोरी खलखो, जयमती कुजूर, रजनी वर्मा, बृजेश सोरेन, हेमा तिर्की, मोनिका बड़ा, जयप्रकाश भगत, आशा टोप्पो, मुकेश कुमार पैकरा, गायत्री पैकरा, अरुण कुमार, पूनम कुजूर, पारसनाथ यादव, सेवंथ तिर्की, छाया मिंज, विनीता खलखो, अल्मा खेस विकास पैकरा, नोनांतुस लकड़ा, अजय खलखो, स्मृति यादव, उमेश कुमार साहू, रामाधार लहरे, समेत बोधसाय, सुनील तिग्गा, फूलमनी बाई, अंजलि सुधाकर, अर्पित टोप्पो, रजनी तिर्की शामिल रहे.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes