जगदलपुर, 27 नवम्बर 2024/ कमिश्नर एवं पदेन अध्यक्ष, स्वशासी समिति स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में स्वशासी समिति के प्रबंधकारिणी समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2006 में गठित स्वशासी सोसायटी के पंजीयन को भंग कर शासन द्वारा प्रस्तावित नई स्वशासी सोसायटी के रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी प्रस्ताव पर चर्चा कर नवीन सोसायटी का शीघ्र पंजीयन करवाने का अनुमोदन किया गया। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा किया गया, साथ ही गत स्वशासी समिति की बैठक में हुई निर्णयों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ की आवासीय परिसर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने, पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालित करने, चिकित्सकों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के छोटे बच्चों हेतु झूला घर स्थापित करने तथा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल की ड्यूटी लगाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज एवं सदस्य सचिव डॉ. प्रदीप बेक, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, सयुंक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डॉ. अनुरूप साहू, अधीक्षक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डॉ. टीकू सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक सहित स्वशासी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।