Saturday, July 12, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयदेश की प्रमुख FMCG कंपनी Hindustan Unilever Ltd. ने प्रिया नायर को...

देश की प्रमुख FMCG कंपनी Hindustan Unilever Ltd. ने प्रिया नायर को कंपनी का सीईओ और एमडीए बनाने का किया ऐलान

देश की प्रमुख FMCG कंपनी Hindustan Unilever Ltd. (HUL) ने प्रिया नायर (Priya Nair) को अपनी कंपनी का सीईओ और एमडीए बनाने का ऐलान किया है. नायर 1 अगस्त से कंपनी की नई CEO और MD होंगी. एचयूएल में इस पद पर नियुक्त होने वाली वह अब तक ही पहली महिला है. वह कंपनी से 30 वर्षो से जुड़ी है और डव और सनसिल्क जैसे ब्रांडों का नेतृत्व किया है.

तय किया ट्रेनी से CEO तक का सफर

बता दें कि, प्रिया HUL में सीईओ बनने वाली वे पहली महिला हैं. वह कंपनी के साथ 30 वर्षो से जुड़ी रही हैं. उन्होंने 1995 में इस एफएमसीजी कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत एक ट्रेनी के रूप में की थी. उन्होंने 1995 में इस एफएमसीजी कंपनी के साथ अपने करियर की शुरुआत की और होम केयर की कार्यकारी निदेशक, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर की कार्यकारी निदेशक जैसे कई पदों पर काम किया. नायर फिलहाल यूनिलीवर में ब्यूटी ऐंड वेलबीइंग इकाई की अध्यक्ष हैं. वह 20 से अधिक देशों में हेयर केयर, स्किन केयर, ब्यूटी और हेल्थ ऐंड वेलबीइंग ब्रांडों के साथ-साथ 13 अरब यूरो के पोर्टफोलियो की देखरेख करती हैं. अपने तीन दशक लंबे करियर के दौरान, उन्होंने डव, सनसिल्क, रिन और वैसलीन जैसे लोकप्रिय ब्रांडों का नेतृत्व किया.

Priya Nair Education: प्रिया नायर ने कहां से की है पढ़ाई?

प्रिया नायर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. उन्होंने 1994 में पुणे स्थित सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. नायर के काम की सराहना करते हुए एचयूएल के अध्यक्ष नितिन परांजपे ने उन्हें नई भूमिका के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रिया का एचयूएल और यूनिलीवर में शानदार करियर रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय बाजार की गहरी समझ और बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड के साथ वह एचयूएल को प्रदर्शन के अगले स्तर पर ले जाएंगी.

HUL New CEO Priya Nair Salary: प्रिया नायर को सीईओ पद पर कितनी मिलेगी सैलरी?

प्रिया नायर कंपनी में रोहित जावा के स्थान पर नियुक्त की गई हैं. कंपनी ने गुरुवार, 10 जुलाई को एक बयान में कहा कि आवश्यक अनुमोदन प्राप्त होने पर, वह एचयूएल बोर्ड में भी शामिल होंगी और यूनिलीवर लीडरशिप एक्जीक्यूटिव की सदस्य बनी रहेंगी. अब बहुत से लोगों के मन के सवाल उठ रहा है कि प्रिया को एचयूएल के सीईओ के रूप में कितनी सैलरी मिलेगी. हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने अभी नहीं बताया है कि प्रिया नायर को कितनी सैलरी मिलेगी. कंपनी के मौजूदा सीईओ रोहित जावा को वित्त वर्ष 2025 में 23.23 करोड़ रुपए का कुल वेतन मिला था. इसमें 3.65 करोड़ रुपए सैलरी, 11.45 करोड़ रुपए भत्ते, 3.78 करोड़ रुपए बोनस और 2.76 करोड़ रुपये दीर्घकालिक प्रोत्साहन शामिल था. उम्‍मीद की जा रही है कि एचयूएल प्रिया नायर को भी 23 से 25 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज देगी.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes