जबलपुर
लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत उसका मतदाता होता है ,यह ताकत तभी सार्थक बन पाएगी जब हर बार नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा और उसे मताधिकार का उपयोग करने का अवसर मिले।
यह बात अल्पसंख्यक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार दलवीर सिंह जस्सल, सुमन कुमार जैन ने जारी एक बयान में व्यक्त करते हुए चुनाव आयोग एवं कलेक्टर से यह मांग की है की एस.आईं.आर जैसे विशेष अभियान का मूल उद्देश्य तभी सफल होगा जब नियमित रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने ,गलतियां सुधारने ,भूल चूक सुधारने ,शुद्धिकरण करने के लिए नियमित रूप से यह प्रक्रिया साल, 6 महीने में या 3 महीने में निरंतर चलता रहे
आगे कहा की वर्तमान में एस.आई.आर का अभियान व्यापक पैमाने पर जारी है वर्तमान में जारी इस अभियान से इसमें लगे सभी कर्मचारियों के कारण इन कर्मचारियों का मूल शासकीय कार्य प्रभावित होता है ,जिसका की खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है,
मतदाता के पंजीकरण के सत्यापन को लेकर जटिलताओं दस्तावेज और सर्वर संबंधी गलतियों के कारण कई युवा मतदाता पंजीकरण से वंचित रह जाते हैं, इससे बचने के लिए मतदाता सूची के नियमित शुद्धिकरण और सत्यापन की परंपरा निरंतर जारी रखना मतदाता के हित में रहेगा , इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित बनाना है, तो यह तभी संभव हो सकेगा जब यह प्रक्रिया उतनी ही संवेदनशील और सहज हो जितनी की इसकी मंशा है ,
आजके डिजिटल भारत में मतदाता को आ रही समस्याओं एवं जटिलताओं को दूर करने के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष प्रणाली होना चाहिए ताकि मतदाता को पंजीकरण कराने में सहूलियत हो और यही लोकतंत्र की सच्ची सेवा होगी।

