कुनकुरी
भारत के विख्यात शिक्षाविद , दार्शनिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में सर्वप्रथम छात्र छात्राओं द्वारा करतल ध्वनि एवं मांदर की थाप के बीच शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत करते हुए उन्हें विद्यालय के सांस्कृतिक कक्ष में ले जाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी तथा डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन वंदन किया गया जिसमें प्राचार्य वाई आर कैवर्त,मुख्य अतिथि प्रसन्ना खलखो तथा शिक्षिकाओं ने सहभागिता दी। सरस्वती वंदना के पश्चात पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा तिलक एवं बैज लगाकर शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया गया।इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हुए जिसमें कक्षा 9 वीं से लेकर 12 वीं तक के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा नृत्य , नाटक, प्रहसन,भाषण,गायन आदि के माध्यम से समां बांध दिया । कार्यक्रम को संस्थान के व्याख्याता अरविंद मिश्रा , अर्चना जेरालदा तिर्की,मुख्य अतिथि प्रसन्ना खलखो तथा प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने संबोधित किया।सभी ने डॉक्टर राधाकृष्णन के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपने शिक्षकों एवं माता पिता की शिक्षाओं को आचरण में उतारते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य वाई आर कैवर्त,मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रधान पाठक प्रसन्ना खलखो के साथ सभी व्याख्याता अरविंद मिश्रा,अर्चना जेरालदा तिर्की, नवनीत रमन नारंग,विजय गुप्ता,प्रभा चौहान,विजय साहू,राजीव लोचन साहू,दिलीप यादव,सुमन तिर्की,कोचिंग शिक्षक स्वतंत्र कुमार यादव,वेदप्रकाश प्रधान,विनय चक्रधारी एवं प्रतिमा चांद उपस्थित रहे।इनके अलावा विद्यालय के सभी कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिह्न भेंट किये गए तत्पश्चात स्नेह भोज का आयोजन किया गया।