जशपुर नगर
ज़िला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर पी. के. भटनागर के निर्देशन में आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला में अंग्रेजी विषय अध्यापन कराने वाले शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न हुआ । अंग़ेजी विषय में अध्यापन के समय आने वाले कठिनाई की चर्चा करते हुए सभी बिन्दुओं को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विषयवस्तु को समझाया गया। शिक्षकों के लिए ब्रेन स्टॉर्मिंग गतिविधि से सभी शिक्षकों को शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं शत् प्रतिशत अंक अर्जित कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया । मास्टर ट्रेनर अरविंद मिश्रा द्वारा आई सी टी का उपयोग करते हुए अंग्रेजी विषय में कविता को सरलतापूर्वक और रुचिकर ढंग से लय के साथ गाकर विषय वस्तु को समझाया गया ।अरविंद मिश्रा ने इकाई वार विषयवस्तु को पढ़ाने की विधियों और गतिविधियों की विस्तार से चर्चा की।अंग़ेजी विषय में पाठ या निबंध को सरलता से छात्रों को समझाने के तरीके एवं मनोरंजन के साथ उसे समझकर अंग़ेजी में व्यक्त करने के तरीकों के बारे में मास्टर ट्रेनर, सुधा सिन्हा, संतोष कुजूर एवं उज्जैन तिर्की के द्वारा बताया गया।मास्टर ट्रेनर्स ने अंग्रेजी व्याकरण को पढ़ाने की तकनीकों पर पावर पॉइंट के माध्यम से शिक्षकों के साथ अपना अनुभव बाँटा एवं उस पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही अंग्रेज़ी विषय से कैरियर बनाने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया गया। ट्रेनर टुमनू गोसाईं द्वारा बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न एवं अंक विभाजन पर चर्चा करते हुए कम अधिगम वाले बच्चों को चिन्हांकित कर उनके लिए उपचारात्मक शिक्षण के उपायों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता द्वारा शिक्षकों को कहा गया कि बच्चों में अंग़ेजी विषय के कौशल का विकास करें साथ ही धारा प्रवाह संवाद अंग्रेजी में छात्र कर सके ऐसी शिक्षा देने का प्रयास करें।उन्होंने हमारी आवश्यकताएं और हमारी खुशियाँ विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। कार्यशाला आयोजन में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा,अवनीश पांडे , संजय दास का विशेष योगदान रहा । कार्यशाला में जिले के सभी विद्यालय के अंग्रेजी विषय अध्यापन करने वाले शिक्षक /शिक्षिका अंग्रेजी विषय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित हुए। शिक्षकों से कार्यशाला का फीड बैक भी प्रतिदिन लिया जा रहा है ।