कुनकुरी:- प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली में पदस्थ शिक्षक महेश तिर्की का चयन ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हुआ है। राज्य स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता रायपुर में 10 दिसंबर को आयोजित किया गया था। बता दें पटना में 13 से 15 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। जिसमें महेश तिर्की का चयन 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ के लिए किया गया है। शिक्षक महेश तिर्की को विद्यालय के बच्चों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर, तिलक लगाकर एवं मीठा खिलाकर राष्ट्रीय स्तर पर आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। इस दौरान प्रधान पाठक लव कुमार गुप्ता ने कहा उनका निरंतर प्रयास एवं अभ्यास का ही परिणाम है कि विगत 02 वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो रहे हैं, यह विद्यालय के लिए गौरव का विषय है तथा बच्चे भी खेल-कूद के क्षेत्र में उनसे खेलने की प्रेरणा ले रहे हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चे एवं शिक्षक मौजूद रहे।

