जशपुर विधायक रायमुनी भगत के मुख्य आतिथ्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृट ( अंग्रेजी माध्यम ) नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर व जशपुर संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ. विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से अतिथियों को छात्रों द्वारा बैंड की धुनों के साथ स्वागत करते हुए सभागार तक लाया गया,
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में नगर पालिका जशपुर के नवनिर्वाचित कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम राम , उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद पिंकी लकड़ा , पार्षद गणेश साहू व विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा उपस्थित थे, बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य व स्वागत गीतों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया, शाला प्रवेश उत्सव के मुख्य क्रम में कक्षा पहली, कक्षा छठवीं व कक्षा 9 वी के बच्चों को मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया लड्डू खिलाए गए तथा निशुल्क शाला गणवेश व पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने पालकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे पूरी लगन से पढ़ाई में ध्यान दें और अपना और अपने देश का नाम रौशन करें l नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि इस स्कूल से पढ़कर लोग बड़े-बड़े पदों पर विराजमान है और शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय ने प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है l कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिवेदन पाठन में विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय बच्चों के चहूमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है
न्योता भोजन कार्यक्रम – विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों के लिए न्योता भोजन का आयोजन किया गया l आपसी सहभागिता, सामूहिकता व सामाजिकता के विकास के लिए परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी पूरे उत्साह व उमंग के साथ इस भोज में शरीक हुवे l राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आधार पर विद्यालय के शिक्षकों ने अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है l
वृक्षारोपण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम राम, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद गणेश साहू, पार्षद पिंकी लकड़ा, प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा सी ए सी – ज्योति सिन्हा व शिक्षकों ने कॉफी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भूमिका अदा की l
कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन संस्था के शिक्षक महेश गुप्ता के द्वारा तथा कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन जयेश सौरभ टोपनो के द्वारा किया गया l शाला प्रवेश उत्सव को सफल बनाने में स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व जशपुर संकुल समस्त शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही दल