अम्बिकापुर
सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में आयोजित हुई ।
सर्वप्रथम नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र से जुड़े सभी स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा परिचय दिया गया।
अनिल कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान के सचिव सह संयोजक नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के द्वारा नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की विगत वर्षों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
साथ ही आज के बैठक के प्रमुख विन्दु-नवा बिहान नशामुक्ति परामर्श केंद्र का विधिवत संचालन,112की टीम एवं स्वैच्छिक संगठनों व आश्रय गृहों का समन्वय बैठक,शहर में मानसिक विक्षिप्त पुरुषों एवं महिलाओं के पुनर्वास पर चर्चा, बच्चों से जुड़े हुए मुद्दे तनाव प्रबंधन, पैरेंट्स टीचर समिति के सशक्तिकरण,बाल भिक्षावृत्ति , जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ स्वैच्छिक संगठनों का समन्वय बैठक आदि विषयों को चर्चा हेतु साझा किया गया।
सभी विषयों पर उपस्थित स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा चर्चा कर सुझाव दिया गया
। सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के अभियान को शासकीय विभागों, समुदाय एवं स्वैच्छिक संगठनों के समन्वय से निरंतर संचालित किया जायेगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि स्कूल ,कालेज, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नशामुक्ति जागरूकता अभियान के साथ -साथ बैठक के सभी विन्दुओं पर कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिससे समुदाय में सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा।
वरिष्ठ समाजसेवी निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी मंगल पाण्डेय ने कहा कि किशोर -किशोरियों एवं युवाओं में नशे के प्रति रूझान बढ़ रहा है।
नशा के विभिन्न तरीकों को अपना रहे हैं। परिणामस्वरूप अपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। ऐसी परिस्थिति में हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस सामाजिक बुराई को नियंत्रित एवं समाप्त करने में सरगुजा पुलिस एवं स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा संचालित इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभायें।
वरिष्ठ समाजसेविका सुश्री वन्दना दत्ता प्रमुख वसुधा महिला मंच ने कहा कि इस अभियान में महिलाओं की भी अहम् भूमिका होगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल द्विवेदी (राइड), मनोज भारती (मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद),अजय तिवारी (आर्ट आफ लिविंग), अंचल ओझा (सरगुजा साइंस ग्रुप एवं एजुकेशनल सोसायटी), वरिष्ठ समाजसेवी व कवि संतोष दास सरल , विजय शंकर तिवारी (राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन), सुश्री सुनिधि शुक्ला ( शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी), रणधीर सिंह (प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी),जानकी सिंह (वसुधा महिला मंच),सुल्ताना सिद्धकी (लोक सेवा मुस्लिम महिला समिति), पुलिस अधिकारी तृप्ति सिंह नारंग एवं दुर्गेशवरी चौबे का सराहनीय योगदान रहा।