Thursday, October 16, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनसाउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, राजामौली और जूनियर...

साउथ के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, राजामौली और जूनियर एनटीआर पहुंचे अंतिम संस्कार में

 हैदराबाद। साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रविवार को उनके निधन की खबर से फिल्म जगत सहित उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे राजामौली और जूनियर NTR फैंस पर भड़क उठे. दोनों के वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

फैंस की नारेबाजी पर नाराज हुए जूनियर NTR

अंतिम संस्कार के दौरान जब जूनियर एनटीआर मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब वे कोटा श्रीनिवास राव के योगदान और विरासत की सराहना कर रहे थे. उन्होंने कहा, “उन्होंने अपने अभिनय से जो अमिट छाप छोड़ी है, वह तेलुगु सिनेमा के इतिहास का अहम हिस्सा बनी रहेगी.”

लेकिन जैसे ही उनकी बात पूरी हुई, वहां मौजूद फैंस ‘जय एनटीआर’ के नारे लगाने लगे. इस पर एक्टर नाराज हो गए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जूनियर एनटीआर गुस्से में फैंस की ओर मुड़ते हैं और उंगली उठाते हुए कहते हैं, “नहीं… जय कोटा श्रीनिवास राव!” इसके बाद भीड़ ‘जय कोटा श्रीनिवास राव’ के नारे लगाने लगती है. सोशल मीडिया पर इस रवैये के लिए जूनियर एनटीआर की काफी सराहना हो रही है.

सेल्फी के चक्कर में फैन पर भड़के राजामौली

वहीं, निर्देशक एसएस राजामौली का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक फैन से नाराज नजर आ रहे हैं. राजामौली जब अंतिम संस्कार के बाद लौट रहे थे, तब एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. पहले तो राजामौली ने नजरअंदाज किया, लेकिन जब फैन बार-बार कोशिश करता रहा, तो उन्होंने गुस्से से उसकी ओर देखा और इशारों में मना किया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

भावुक नजर आए चिरंजीवी

इस अंतिम विदाई में साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी भी पहुंचे. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हो जाते हैं. उन्होंने फूल चढ़ाकर, मौन प्रार्थना कर अभिनेता को अंतिम विदाई दी और उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की.

इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

कोटा श्रीनिवास राव के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है. वे न सिर्फ एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि एक संवेदनशील नेता भी रहे.उन्होंने चार दशकों से अधिक समय तक अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया और 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 1999 से 2004 तक वे आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधायक के रूप में कार्यरत रहे. उनके अभिनय, उपलब्धियों और विनम्र व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा.

बीते कुछ समय से कोटा श्रीनिवास राव अस्वस्थ चल रहे थे. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे बेहद कमजोर और अस्वस्थ नजर आ रहे थे. इस तस्वीर को देखकर फैंस उनकी तबीयत को लेकर काफी चिंतित हो उठे थे.

मुख्यमंत्री नायडू ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, “कोटा श्रीनिवास राव बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, जिनकी अदायगी और कला हमेशा याद रखी जाएगी. उनका जाना तेलुगु सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है.” उन्होंने दिवंगत अभिनेता के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

अभिनय से लेकर राजनीति तक का सफर

कोटा श्रीनिवास राव ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म ‘प्राणम खरीदु’ से की थी. उन्होंने फिल्मों में विलेन, सपोर्टिंग एक्टर और कॉमिक रोल्स में अपनी विशेष छाप छोड़ी. उन्हें तेलुगु सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए 9 बार नंदी पुरस्कार और 2015 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

तेलुगु के अलावा उन्होंने तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया. उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘दम्मू’, ‘सन ऑफ सत्यमूर्ति’ और ‘डेंजरस खिलाड़ी’ शामिल हैं.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes