Thursday, January 15, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़किसानों के ज़हर सेवन मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

किसानों के ज़हर सेवन मामले की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

कोरबा। हरदीबाजार तहसील के अंतर्गत दो किसानों द्वारा टोकन नहीं काटे जाने के साथ रकबा के रिकार्ड में सुधार नहीं किए जाने के मसले को लेकर दो किसानों के द्वारा कीटनाशक पदार्थ का सेवन किए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें फर्जी मामला भी उजागर हो रहा है।

इस मामले के अनुसार हरदीबाजार तहसील के ग्राम पुटा निवासी समार सिंह गोंड़ के द्वारा टोकन नहीं कटने को लेकर सोमवार को जहर सेवन किया था। जब इस मामले की प्रशासन के द्वारा जांच शुरु की गई तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। बताया जाता है कि किसान के द्वारा जिस खसरा नंबर की जमीन का टोकन काटने को लेकर आवेदन दिया गया था जिस पर घटना के बाद प्रशासन के द्वारा जांच शुरु की गई तब मौके पर उक्त जमीन में किसी तरह की फसल नहीं लिए जाने के मामले की पुष्टि हुई।

राजस्व अमले के द्वारा मौकास्थल पर जाकर जमीन का अवलोकन किया गया जहां किसी तरह की फसल किसान के द्वारा नहीं ली गई थी। दूसरा चौंकाने वाला यह मामला सामने आया है कि जिस जमीन के आधार पर किसान के द्वारा धान बेचने का प्रयास किया जा रहा था उक्त जमीन को किसान के द्वारा चांपा जांजगीर निवासी किसी राठौर नामक व्यक्ति को पहले ही बिक्री कर दी गई थी.

यहां यह बताना आचश्यक होगा कि हरदीबाजार तहसील के अंतर्गत कई ऐसे गांव हैं जो एसईसीएल के भूअर्जन में आ रहे हैं और इसके लिए उक्त क्षेत्र में जमीनों की खरीदी बिक्री भी व्यापक स्तर पर हुई है। जहर सेवन का दूसरा मामला मंगलवार को सामने आया था जहां डगनिया झांझ निवासी किसान ने रकबा रिकार्ड में सुधार नहीं होने को लेकर तहसील कार्यालय में ही जहर सेवन किया था। इसकी जांच के दौरान यह बात सामने आया है कि तहसील के बाबू और तहसीलदार के द्वारा किसान के आवेदन पर रिकार्ड को अपडेट करने की कार्यवाही की जानकारी किसान को दी गई थी। यह भी बताया गया था कि एक दो दिन में रिकार्ड अपडेट हो जाएगा। इसके बावजूद किसान ने उक्त कदम उठा लिया।

रेलवे लाइन विस्तार कार्य से प्रभावित वार्डवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की रखी मांग

कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 7 कृष्ण नगर के लोगों ने रेलवे लाइन विस्तार कार्य से होने वाली समस्याओं और रेलवे लाइन के किनारे सड़क, नाली निर्माण सहित धार्मिक स्थल के विस्थापन की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

वार्डवासियों ने कलेक्टर को जारी ज्ञापन में उल्लेख किया है कि रेलवे के इस नए प्रोजेक्ट से वार्ड की वर्षों पुरानी मुख्य सड़क बाधित हो जाएगी जिससे स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने का मार्ग पूरी तरह बंद होने की कगार पर है। वार्डवासियों की मांग है कि कृष्ण नगर के दक्षिण में वर्तमान मुख्य सड़क के बाधित होने से पहले निवासियों के लिए स्कूल और अस्पताल पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्की सड़क बनाई जाए। वार्ड के पश्चिम दिशा में दो पुलियों के बीच सड़क और नाली का निर्माण अनिवार्य है वर्तमान स्थिति में में पुलिया नीचे होने के कारण बारिश वहाँ जलभराव और कीचड़ की समस्या पैदा होगी जिससे आवागमन ठप हो जाएगा। रेलवे लाइन की जद में आ रहे पूर्व दिशा स्थित हनुमान मंदिर को हटाने से पहले उसे श्रद्धा भाव के साथ किसी दूसरे स्थान पर पुनस्र्थापित किया जाए। वार्ड के पूर्व दिशा में संचालित सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने की मांग की गई है ताकि कनेक्टिविटी बनी रहे। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी इन बुनियादी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक रेलवे लाइन का कार्य आगे बढ़ाना उनके हितों के साथ खिलवाड़ होगा। इस संबंध में उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी और रेलवे प्रबंधन को भी प्रतिलिपि भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

सरकारी स्कूल के पीछे धान खरीदी, भूख मिटाने पहुंचे हाथी ने तोड़ा गेट

रायगढ़। बंगुरसियां सरकारी स्कूल के पीछे धान खरीदी केंद्र बनाया गया है। यहां हर रात भूख मिटाने हाथियों का आगमन होता है। मंगलवार की रात भी एक हाथी भूख मिटाने पहुंचा और स्कूल का गेट तोड़ दिया।

बंगुरसिया हायर सेकेंडरी स्कूल हाथी प्रभावित होने के बावजूद बाउंड्रीवाल नहीं है। ऐसे में यहां हर दिन बच्चे अपनी जान सांसत में डाल कर स्कूल पहुंचते हैं। खास बात यह है कि बंदर इस स्कूल के खिड़कियों में उछल कूद करते रहते हैं। इससे बच्चों में दहशत बना रहता है। बंगुरसिया गांव ऐसा है जहां हर रात हाथी आते हैं। यहां का धान खरीदी केंद्र गांव के बाहर स्कूल परिसर में बनाया गया है। यहां धान हमेशा पड़ा रहता है। अभी खरीदी हो रही है तो काफी मात्रा में भंडारण है। ऐसे में हाथियों के लिए चारागाह बन चुका है। यहां एक दो नहीं बल्कि हर रात हाथी पहुंचते हैं। ऐसे ही मंगलवार की रात भूख मिटाने एक हाथी पहुंच गया। उसे भगाने के सारे उपाय किए गए, लेकिन भूख से व्याकुल हाथी भाग ही नहीं रहा था। भगाने के लिए किए जा रहे लाइट से गुस्साए हाथी ने स्कूल का गेट तोड़ दिया। हालांकि पूरा गेट तोड़ता इसके पहले हो-हल्ला कर हाथी को भगाया गया।

गणतंत्र दिवस पर जिले में रहेगा शुष्क दिवस

रायगढ़। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24, उपधारा 1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार 26 जनवरी को जिला रायगढ़ अंतर्गत संचालित समस्त देशी मदिरा सीएस 2 घघ, समस्त देशी कंपोजिट मदिरा सीएस 2 घघ कंपोजिट एवं समस्त विदेशी प्रीमियम मदिरा एफएला घघ समस्त विदेशी कम्पोजिट मदिरा एफएला घघ कम्पोजिट दुकानों, देशी मदिरा भंडारण भंडागार, समस्त होटल बार अनुज्ञप्ति एफएल 3, शॉपिंग मॉल रेस्टोरेन्ट बार अनुज्ञप्ति एफएल 3 क, पर्यटन बार एफएल 3 ग एवं समस्त देशी/देशी कम्पोजिट अहात्ता, समस्त विदेशी/विदेशी कम्पोजिट अहाता पूर्णतः बंद रहेंगे। कलेक्टर द्वारा स्पष्ट किया गया है कि शुष्क दिवस के दौरान मंदिरा का किसी भी प्रकार का क्रयविक्रय, वितरण अथवा संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी अनुज्ञप्ति धारकों होटल बार संचालकों एवं संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes