जशपुर
विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलदुला में मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय एवं अध्यक्षता श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
नव प्रवेशी बच्चों का तिलक चंदन लगाकर एवं मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया व निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश व सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया। विद्यालय परिसर में श्रीमती कौशल्या विष्णु देव साय व श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया ।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सभी जनपद सदस्य, जनप्रतिनिधि, अभिभावक, जनपद सीईओ ,तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, प्राचार्य, शिक्षक गण, विद्यार्थी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।