जशपुर नगर
कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार राजस्व अनुभाग बगीचा में अत्यधिक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा ओंकार यादव के द्वारा अपने राजस्व अमले के साथ दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन स्थल पर जाकर किया गया।
जिसमें संत रामेश्वर गहिरा गुरू महाविद्यालय बगीचा के पास छोटा पुलिया एवं रायकेरा तिराहा, अम्बिकापुर रोड सोनी ढाबा एवं पेट्रोल पंप के बीच रौनी रोड रामकृष्ण आश्रम मोड़ के पहले, तहसील चौक तिराहा तीनों दिशा में, लोटा मोड़ बगीचा, महुआडीह तिराहा कांसाबेल रोड एवं बस स्टैंड चौक बगीचा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा तक कुल आठ स्थानों का चिन्हांकन दुर्घटनाजन्य स्थान के रूप में खण्ड चिकित्सा अधिकारी बगीचा से प्राप्त जानकारी एवं विगत दिनों में हुई दुर्घटना के आधार पर किया गया।
उक्त समस्त स्थानों पर रेडियम स्ट्रिप लगाने एवं प्लास्टिक के डम्बल बनाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग बगीचा को दिया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बगीचा एवं लोक निर्माण विभाग के एस.डी.ओ. को बगीचा क्षेत्र के अन्य स्थानों पर जहां दुर्घटना होती है, का चिन्हांकन कर रेडियम स्ट्रिप लगाने एवं डम्बल बनाने का निर्देश दिया साथ ही लगातार उक्त दिशा में सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा ओंकार यादव के द्वारा स्थानीय नागरिकों से सदैव हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवार नहीं होने, नशे में वाहन ना चलाने, वाहन नियंत्रित गति से चलाने एवं मालवाहक में सवारी नहीं ढोने की अपील की गयी।
गाड़ी चलाते समय मोबाईल का उपयोग नहीं करने, ओवरटेक करते समय अत्यंत सतर्कता के साथ ओवरटेक करने, यातायात नियमों का पालन करने, वाहन की गति नियंत्रित रखने, सीटबेल्ट का उपयोग करने का अपील किया गया, ताकि लगातार हो रही दुर्घनाओं पर अंकुश लगाया जाकर बगीचा को दुर्घटना मुक्त क्षेत्र बनाया जा सके।