जशपुर
तहसील कांसाबेल अंतर्गत सर्व विभाग प्रमुखों की बैठक सभा कक्ष कांसाबेल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा के द्वारा आयोजित की गई, जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए गए।
खाद्य निरीक्षक कांसाबेल अनूप कुजूर को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण,” कारण बताओं नोटिस” जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । स्कूलों की व्यवस्था के संदर्भ में आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र का दस्तावेज संकलित कर शीघ्र बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं शिविर आयोजित कर उपरोक्त कार्य को निर्धारित दिवस में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निर्धारित दिवस 1 अगस्त 2024 से 13 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। उक्त कार्य हेतु हल्का पटवारी, ग्राम सचिव एवं नोडल को निर्धारित कार्य में सम्मिलित रहने हेतु निर्देशित किया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनवाड़ी में नवजात शिशु/आंगनबाड़ी जाने वाले शिशु की दर्ज संख्या लगभग 253 परियोजना अधिकारी द्वारा बताई गई एवं महतारी बंधन योजना की समीक्षा की गई तथा जिन आंगनबाड़ी केंद्रों को डिस्मेंटल किए जाने हेतु चिन्हांकित कर प्रस्तावित करने हेतु SDO-PWD को निर्देशित किया गया ।
उद्यान विभाग के संदर्भ में प्रकाश कुजूर उद्यान विस्तार अधिकारी उपस्थित होकर वर्तमान में वितरित एवं शेष पौधों की जानकारी दी गई । पीएम आवास की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई, जिसमें 16 ऐसे प्रकरण बताया गया, जिसमें आवास स्वीकृत एवं आवंटित हितग्राही तथा राशि आवंटित खातेदारों के नाम में विभिन्नता बताई गई। सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया । स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड शत् प्रतिशत बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा प्रति दिवस की जानकारी उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया गया । सहकारी समिति अंतर्गत वर्तमान में खाद एवं बीज का भंडारण तथा वितरण की जानकारी ली गई एवं लाइसेंसी कृत खाद बीज भंडारण दुकानदार की जानकारी चाही गई है। छात्रावास की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, रहन-सहन, खान-पान आदि की व्यवस्था एवं सुविधा की चार्टवार जानकारी चाही गई।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को बैठक में अनुपस्थित रहने से कारण बताओं नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के अंत में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम योजना की समीक्षा करते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा की गई।