
जशपुर
संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी के सभागार में परंपरानुसार शासन के निर्देशों का पालन करते हुए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेमताटोली की सरपंच श्रीमती कुँवारी भगत उपस्थित रहीं।उनके अलावा अन्य अतिथियों में उपसरपंच आलोक लकड़ा,पंच सुजीत बड़ा तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी आर भगत उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारम्भ में कक्षा नवमी के नवप्रवेशी बच्चों को सभागार में आमंत्रित किया गया।अतिथियों के आगमन के पश्चात सरस्वती माता,भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन अर्चन किया गया।इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया।संस्था की छात्राओं ने अपने सुमधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके पश्चात कक्षा नवमी के नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया गया तथा पाठ्यपुस्तकें दी गईं।विद्यालय के पुराने विद्यार्थियों ने नये बच्चों हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने स्वागत उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य अरविन्द मिश्रा ने अतिथियों एवं नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की अच्छी शुरुआत उसके सकुशल पूर्ण होने का आधार होती है।सत्र की शुरुआत एक उत्सवपूर्ण वातावरण में करने का यही उद्देश्य है कि बच्चे और शिक्षक पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ पठन पाठन में जुट जाएँ जिससे कि विद्यालय एक श्रेष्ठ परिणाम की ओर अग्रसर हो सके। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती भगत ने कहा कि बच्चे पूर्ण मनोयोग से अध्ययन कर गाँव,विद्यालय और परिवार का नाम ऊंचा करें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी आर भगत ने कहा कि संकल्प प्रारम्भ से ही अपने श्रेष्ठ परिणाम के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है।उसी परिपाटी को बनाये रखते हुए सभी विद्यार्थी श्रेष्ठतम परिणाम का संकल्प लेकर आगे बढ़ें।कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना परिचय दिया। विद्यालय में नवपदस्थ जीव विज्ञान शिक्षिका सुश्री इंदु का भी स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नवनीत नारंग ने किया।आभार प्रदर्शन व्याख्याता डॉक्टर प्रभा चौहान ने किया।