जशपुर
शासन की योजना अनुसार शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला तथा हाई स्कूल खुटेरा में संयुक्त रूप से मनाया गया । शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत खुटेरा की सरपंच श्रीमती तुला पैंकरा उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात नव प्रवेशी कक्षा पहली के 4, छठवीं के 15 तथा नवमी के 14 नव प्रवेशी विद्यार्थियों का चंदन लगाकर तथा माला पहनकर स्वागत किया गया । उसके पश्चात उन्हें पाठ्य पुस्तक प्रदान करते हुए लड्डू खिलाकर विद्यालय के नवीन सदस्य के रूप में स्वागत किया गया । कक्षा नवी के 6 बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल भी प्रदान किया गया । प्रभारी प्राचार्य कमल चंदेल ने विद्यार्थियों तथा पालकों को आश्वस्त किया कि विद्यार्थी शिक्षा के साथ अनुशासन, जीवन मूल्य , ईमानदारी तथा संस्कार भी इस पाठशाला से सीखेंगे । मुख्य अतिथि सरपंच महोदया ने सभी पालकों से आग्रह किया कि सभी अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें । प्राथमिक शाला खुटेरा के प्रधान पाठक अनुरंजन खेस के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में न्योता भोज का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें समस्त अतिथि गण, पालक तथा विद्यार्थियों ने एक साथ बैठकर भोजन किया । अंत में सभी के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निझर तिर्की द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में आत्माराम चौहान , श्रीमती तुलसी रत्ना भगत श्रीमती साधना भगत, श्रीमती संगीता कुलदीप, श्रीमती कल्पना खेस, श्रीमती अलका पुष्पिका तिर्की,रामवृक्ष साय, भगेश्वर भगत, राम किशोर राम, श्रीमती आशा रानी भगत, भूपेंद्र खुंटिया, श्रीमती विजया ज्योति वारे तथा समस्त कर्मचारियों का योगदान रहा।