जशपुर
संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में पदस्थ संस्कृत विषय के व्याख्याता विजय साहू को “छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले और बिलासपुर जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं अभिभावकों में बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता का अध्ययन” विषय पर शोध कार्य के लिए श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई।उन्होंने श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय, रायपुर के शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरंजन कुमार के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया।विजय साहू ने बताया कि उनकी माताजी स्व. कमला साहू की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से उन्होंने यह कार्य पूर्ण किया।विजय साहू को पी एच डी की उपाधि प्राप्त होने पर संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में उन्हें विद्यालय परिवार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिननंदन किया। विद्यालय के प्राचार्य युधिष्ठिर कैवर्त ने इस अवसर पर विजय साहू को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विजय साहू ने विद्यालय में एक न्यौता भोज का आयोजन किया जिसमें सभी विद्यार्थी,शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए।भोज में खीर,पूड़ी,दाल, चावल,छोले,हरी सब्जी एवं सलाद परोसे गए।