Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़साय का दिल्ली दौरा, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत आज, शंकराचार्य...

साय का दिल्ली दौरा, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत आज, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का रायपुर आगमन

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज का दिन अहम कार्यक्रमों के चलते काफी खास रहने वाला हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गृह विभाग की बैठक से लेकर साइबर भवन के उद्घाटन और औद्योगिक कार्यशाला में शामिल होंगे, जिसके बाद वे शाम को दिल्ली रवाना होंगे. वहीं, नया रायपुर में हाईटेक साइबर भवन का शुभारंभ होगा, और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज रायपुर पहुंचेंगे. इसके अलावा, प्रदेश में मौसम में बदलाव और गृह विभाग की बड़ी बैठक भी चर्चा में है. आइए, दिनभर के प्रमुख समाचारों पर डालते हैं एक नजर….

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम दिल्ली जाएंगे. इससे पहले वे सुबह 11:30 बजे गृह विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे नया रायपुर में साइबर भवन उद्घाटन और एमओयू निष्पादन समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे छत्तीसगढ़ के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए तैयार करने संबंधी पैनल चर्चा में शामिल होंगे. शाम 6 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में मुख्यमंत्री साय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. दिल्ली में रात को वे छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे.

नया रायपुर में साइबर भवन का उद्घाटन

आज नया रायपुर में साइबर भवन का उद्घाटन होने जा रहा है. इसके साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसका उद्घाटन करेंगे. इस भवन में हाईटेक साइबर लैब में जटिल साइबर अपराधों की विवेचना की जाएगी. यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे पुलिस मुख्यालय परिसर में आयोजित होगा.

औद्योगिक नीति पर निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला

छत्तीसगढ़ में औद्योगिक नीति के तहत निर्यात प्रोत्साहन कार्यशाला का आयोजन आज दोपहर 12 बजे नया रायपुर में होगा. उद्घाटन समारोह में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन शामिल होंगे. इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के उद्योगों को वैश्विक बाजार के लिए तैयार करने पर विस्तार से चर्चा होगी.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का रायपुर आगमन

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज आज सुबह 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे. राज्य शासन ने उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा दिया है. रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे वे विशेष विमान से नांदेड के लिए रवाना होंगे.

गृह विभाग की बड़ी बैठक

गृहमंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय दौरे से पहले आज नया रायपुर में गृह विभाग की बड़ी बैठक होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा इस बैठक में शामिल होंगे. सुबह 11:30 बजे से पुलिस मुख्यालय में होने वाली बैठक में अब तक के नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा की जाएगी.

बता दें, गृहमंत्री अमित शाह 13 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जिसमें वे छत्तीसगढ़ ओलंपिक के समापन समारोह में भी शामिल होंगे.

फेंगल तूफान का असर समाप्त, बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ में फेंगल तूफान का असर खत्म हो गया है. रात में तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes