Saturday, April 19, 2025
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़साय आज छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की रखेंगे आधारशिला, तीन विभागों...

साय आज छत्तीसगढ़ के पहले सेमीकंडक्टर प्लांट की रखेंगे आधारशिला, तीन विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम

 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमी कंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखेंगे. पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ में पहला सेमीकंडक्टर चिप प्लांट स्थापित करने की शुरुआत करेगी. 1100 करोड़ रुपए की लागत से यह प्लांट बनेगा, जहां गैलियम नाइट्रेट सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन होगा. प्लांट में बनकर तैयार होने वाले चिप 5G और 6G इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए उपयोगी होगा. बता दें कि मुख्यमंत्री इस अवसर पर झरिया अल्काइन वाटर बाटलिंग प्लांट का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री नवा रायपुर में निर्मित कॉमर्शियल टावर में आईटी कंपनियों को फर्निश्ड स्पेस का आबंटन करने के साथ ही नवा रायपुर में सार्वजनिक ई-ऑटो परिवहन सेवा की भी शुरूआत करेंगे.

सीएम साय तीन विभागों की लेंगे समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीन विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे. इन बैठकों में खनिज संसाधन, जल वायु परिवर्तन और पर्यटन विभाग की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा सीएम आज पाठ्य पुस्तक निगम, छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन और छत्तीसगढ़ मिनरल कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव में सुबह 10 बजे से यह समीक्षा बैठक करेंगे. बैठक में विभाग द्वारा प्रदेशभर में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा होगी. लोक निर्माण विभाग के सचिव, प्रमुख अभियंता, सभी मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

तेलंगाना, मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में आदिवासी कांग्रेस के 5 दिवसीय शिविर का आज से आगाज होने जा रहा है. कार्यक्रम में आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कार्यक्रम में शामिल होंगे. आरंग में स्थित राजीव भवन में 5 दिवसीय शिविर का आयोजन होगा. इसमें सामाजिक क्षेत्रों के एक्टिविस्ट भी हिस्सा लेंगे. 5 दिन तक होने वाले इस शिविर में छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में आ रही समस्या पर विशेष चर्चा की जाएगी.

प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज

प्रदेशभर में आज बारिश, बादल और अंधड़ के आसार है. अगले पांच दिनों तक प्रदेश में बारिश संभावित है. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. इसके अलावा कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

रायपुर शहर में आज के कार्यक्रम

ज्योतिबा फुले जयंती पर संगोष्ठी

ऑल इंडिया समता सैनिक दल रायपुर और सम्राट अशोक वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त आयोजन में ज्योतिबा फुले जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में आयोजित होगा.

सुंदरकांड पाठ

हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर राधाकृष्ण मंदिर, समता कॉलोनी में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शाम 5 बजे से किया जाएगा.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes