Thursday, January 29, 2026
No menu items!
Homeछत्तीसगढ़साय कैबिनेट की बैठक आज, CM साय का अंबागढ़ चौकी दौरा; IND...

साय कैबिनेट की बैठक आज, CM साय का अंबागढ़ चौकी दौरा; IND vs SA मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में उत्साह, यातायात पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

रायपुर से आज का दिन कई अहम गतिविधियों और बड़े फैसलों के साथ शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक से लेकर रायपुर एयरपोर्ट पर दो साल बाद फिर शुरू हुई एअर कार्गो सेवा तक, प्रदेश में प्रशासनिक, राजनीतिक और जनसुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण हलचलों पर सभी की नजरें टिकी हैं. वहीं IND vs SA मुकाबले के लिए यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आगामी व्यापम परीक्षा को लेकर भी सख्त ड्रेस कोड लागू किया गया है.

साय कैबिनेट की बैठक आज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे नया रायपुर में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक होगी. धान खरीदी, विधानसभा के शीतकालीन सत्र और अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है. रायपुर जिले में अब तक 10.57 लाख क्विंटल धान खरीदा जा चुका है और 22,321 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा है.कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दौरे पर रवाना होंगे. दोपहर 12.45 बजे वे नया रायपुर से प्रस्थान करेंगे. अंबागढ़ चौकी में आयोजित जनजाति गौरव दिवस समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब 3:30 बजे रायपुर लौटेंगे.

IND vs SA मैच आज

भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला आज होने वाला है. प्रशासन ने यातायात के लिए रूट प्लान जारी किया है. यातायात पुलिस ने स्टेडियम जाने वाले दर्शकों के लिए छह अलग-अलग रूट जारी किए हैं. रायपुर शहर से जाने वाले दर्शकों को तेलीबांधा, सेरीखेड़ी ओवरब्रिज, सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किंग से पैदल पहुंचने की व्यवस्था की गई है. बिलासपुर, धमतरी, जगदलपुर, दुर्ग-भिलाई और बलौदा बाजार मार्ग से आने वाले दर्शकों के लिए परसदा और कोसा पार्किंग निर्धारित की गई है, जहां से उन्हें पैदल स्टेडियम जाना होगा.

धान खरीदी में भारी अव्यवस्थाः कांग्रेस

धान खरीदी को लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा पूरे प्रदेश में अव्यवस्था का आलम है, कर्ज की वसूली बिना किसानों की सहमति के लिंकिंग के माध्यम से पूरा कटौती की जा रही है, कई उपार्जन केन्द्रों में हमाली और तौलाई का पैसा भी किसानों से वसूला जा रहा है, जो अनुचित है, किसानों के रकबा में कटौती आम शिकायत है, जितना टोकन काटा जा रहा है उस कम की तौल रहे हैं. फर्जी गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर रकबा घटाया जा रहा है, परिवहन और मिलिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. भाजपा के मंत्री, विधायक किसानों का सामना नहीं कर पा रहे हैं.

गाइडलाइन दरों में वृद्धि से मुश्किलें बढ़ींः अमित जोगी

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार द्वारा जारी नई जमीन गाइडलाइन दरों में बेतहाशा वृद्धि को गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों के खिलाफ आर्थिक हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 20-40 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 50-500 प्रतिशत तक वृद्धि की गई है. इससे जमीन का कारोबार ठप हो जाएगा। आम लोग अपना मकान बनाने या खेती के लिए जमीन खरीदने में असमर्थ होंगे. सरकार का यह फैसला तर्कहीन, अतार्किक और आदिवासी हितों के खिलाफ है.

रायपुर एयरपोर्ट से कार्गो सेवा बहाल

रायपुर एयरपोर्ट से दो साल बाद एअर कार्गो सेवा फिर शुरू कर दी गई है. इससे अब स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक और पार्सल भेजने के लिए नागपुर पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी. नई सुविधा के तहत रायपुर से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता सहित 10 प्रमुख शहरों तक पार्सल एक ही दिन में पहुंचेंगे. डाक विभाग ने बताया कि इससे डिलीवरी की गति बढ़ेगी और ग्राहकों को समय पर सेवाएं मिलेंगी.

व्यापम परीक्षा ड्रेस कोड

7 दिसंबर को होने वाली जल संसाधन विभाग की अमीन भर्ती परीक्षा में पॉकेट वाले स्वेटर और डार्क कपड़े प्रतिबंधित रहेंगे. अभ्यर्थियों को चप्पल पहनकर परीक्षा देनी होगी. रायपुर के 106 केंद्रों पर 37,889 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes