जशपुर
सेजेस उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अन्तर्गत न्योता भोज का आयोजन शाला प्रबंधन समिति जशपुर एवं शालेय शिक्षकों के सहयोग से कराया गया। जिनमें मुख्य रूप से पौष्टिक आहार में पुलाव,काबूली चना, पुड़ी,सलाद एवं केला शिक्षकों के द्वारा सभी छात्रों को वितरण किया गया। उक्त न्योता भोज के कार्यक्रम में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी टुमनु गोसाईं विद्यालय की प्राचार्या आर.डुंगडुंग व पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक बेर्नाड केरकेट्टा एवं शाला के समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

