Wednesday, December 4, 2024
No menu items!
Homeखेलऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग...

ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे

IND vs NZ 2nd Test:  टीम इंडिया के हेड कोच ने पुणे टेस्ट से पहले साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे टेस्ट में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. उन्होंने केएल राहुल का सपोर्ट भी किया है.

IND vs NZ 2nd Test:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. भारत पहला टेस्ट हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने प्लेइंग 11 और चोटिल खिलाड़ियों पर अहम अपडेट दिया. इस दौरान गंभीर ने केएल राहुल का खुलकर समर्थन किया और ये साफ कर दिया है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें सपोर्ट करना चाहता है.

IND vs NZ 2nd Test: केएल राहुल की जगह पर सवाल

दरअसल, दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे केएल राहुल फैंस के निशाने पर हैं. पहली पारी में वो खाता नहीं खोल पाए थे, जबकि दूसरी इनिंग में सिर्फ 12 रन बनाए थे. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में उनके बल्ले से 68 रन निकले थे. इसलिए टीम के मध्यक्रम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, सरफराज खान की न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 150 रनों की पारी के बाद से केएल राहुल पर दबाव बढ़ गया है. शुभमन गिल की भी वापसी की उम्मीद है, क्योंकि वह अपनी गर्दन की चोट से उबर चुके हैं. हालांकि, सरफराज और राहुल में से कौन शुभमन की जगह लेगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है. इन सब के बीच गंभीर का बयान राहुल को राहत देने वाला है.

केएल राहुल को गंभीर का समर्थन

हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहता है. राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शानदार शतक लगाया था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में असफलता के कारण उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं.

गंभीर ने क्या कहा?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने कहा ‘सोशल मीडिया पर जो कहा जा रहा है, उसका कोई मतलब नहीं है. खिलाड़ियों का चयन सोशल मीडिया या विशेषज्ञों की राय के आधार पर नहीं होता. टीम प्रबंधन और नेतृत्व समूह की सोच सबसे महत्वपूर्ण होती है. अंत में हर किसी का आकलन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है.

राहुल में रन बनाने की क्षमता

गंभीर ने कहा, “केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कानपुर में मुश्किल विकेट पर अच्छी पारी खेली और टीम प्रबंधन उनका समर्थन कर रहा है, क्योंकि उनमें बड़े रन बनाने की क्षमता है.”

IND vs NZ 2nd Test: केएल राहुल के टेस्ट करियर पर नजर

केएल राहुल ने अब तक 53 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.87 की औसत से 2,981 रन बनाए हैं. राहुल के लिए चुनौती यह रही है कि उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में और मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है, जिससे उनकी स्थिति निश्चित नहीं हो पाई है.

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes