जशपुर
पी एम श्री सेजेस कुनकुरी के कक्षा 11वी के छात्र रेहान अहमद ने नेशनल मेटियोरोलॉजिकल ओलंपियाड 2024 में पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है । पीएम श्री सेजेश कुनकुरी से 54 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था।संस्था की इस उपलब्धि से पूरे सेजेस में हर्ष का माहौल है।छात्र की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह एवम समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।
रेहान का चयन नेशनल लेवल के लिए हुआ है जिसकी परीक्षा दिनांक 13 जनवरी को दिल्ली में आयोजित की जाएगी।।