विद्यार्थी विज्ञान मंथन जो भारत की सबसे बड़ी डिजिटल विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है, को लेकर जशपुर जिले में उत्साह चरम पर है, और पूरे प्रदेश में सबसे अधिक 4 हजार से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशन करके जशपुर ने आकार और जनसंख्या में अपेक्षाकृत बड़े जिलों को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का गृह जिला होने के कारण यह उपलब्धि और भी अधिक चर्चा का विषय बन गई है और विज्ञान भारती की केंदीय टीम ने भी जशपुर को सराहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने छात्रों और शिक्षकों को परीक्षा में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया जिसका परिणाम अब सबके सामने है।
मुख्य परीक्षा का आयोजन 4 चरणों में होगा जिसका पहला चरण 28 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा।
इस परीक्षा के पूर्वाभ्यास हेतु स्कूलों में मॉक टेस्ट का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर हैं। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर् विवेक पाठक ने बताया कि मॉक टेस्ट में भाग लेने से छात्रों को परीक्षा का अनुभव होगा तथा वे अधिक दक्षता से मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे अतः सभी विद्यालयों में इन परीक्षाओं का आयोजन करना उचित रहेगा।