Wednesday, March 12, 2025
No menu items!
Homeराष्ट्रीयRBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, कस्‍टमर्स नहीं निकाल...

RBI ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन, कस्‍टमर्स नहीं निकाल पा रहे पैसे, कई कस्टमर हुए भावुक, मची भगदड़

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई के न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक (सहकारी बैंक) पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी कस्‍टमर्स इस बैंक से पैस विड्रॉल नहीं कर सकता। इसकी जानकारी अकाउंट होल्‍डर्स तक पहुंची, बैंकों से पैसा निकालने के लिए ग्राहकों की लाइन लग गई। मुंबई में न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक के बाहर जमा अधिकांश ग्राहक यही पूछते नजर आए कि जिंदगी भर की कमाई का जमा पैसा अब वापस मिलेगा या नहीं? मिलेगा तो कब? न्यू इंडिया कॉ-आपरेटिव बैंक के मुंबई स्थित अंधेरी शाखा के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बैंक के हजारों ग्राहकों में हड़कंप की स्थिति है। जीवन भर की मेहनत का पैसा यहां जमा करने वाले ग्राहक पूछ रहे हैं कि उनके जमा रकम का क्या होगा, लेकिन उनके इन सवालों को जवाब देने वाला कोई नहीं हैं। बैंक अंधेरी ब्रांच पर मौजूद और निराश खाताधारक नंदुईजन सकपा भावुक होते हुए कहा. बहुत बड़ा लफड़ा हो गया। आज सुबह में भैया ने देखा कि बैंक पर प्रतिबंध लगने का बैनर लगा हुआ है। उसके बाद से हम लोग परेशान हैं। हम लोगों का बैंक में अकाउंट है। घर में बेटी की शादी है। अब शादी कैसे होगा? पैसा तो बैंक में है. बैंक अधिकारी कोई जबाव देने को तैयार नहीं हैं।
बच्चों के स्कूल का फीस कौन भरेगा?

कुछ ग्राहकों का कहना है कि लोग बच्चों की फीस नहीं भर पाएंगे। जरूरी खर्चे के लिए पैसा नहीं हैय़ उनका घर कैसे चलेगा? जिनके घर में शादी पहले से तय है, उनका क्या होगा? बैंक से लोग मांग कर रहे हैं कि उनका पैसा वापस दो।
बैंक में अधिकतर गरीब लोगों का पैसा

अंधेरी ब्रांच पर ही एक अन्य खाताधारक ने कहा कि इस बैंक में ज्यादातर गरीब लोगों के पैसे हैं। बीएसटी वालों के इसी में अकाउंट है। मुंबई के अधिकांश गणपति पंडालों से संबंधित संस्थाओं के अकाउंट भी यही है, जिनका पैसा लॉकर में पड़ा है, वो भी परेशान हैं।

Cooperative Bank पर क्‍यों हुई कार्रवाई?
केंद्रीय बैंक ने इस बैंक की लिक्विडिटी को ध्‍यान में रखते हुए कार्रवाई की है. इस बैंक के लिक्विडिटी पोजीशन को लेकर चिंता बनी हुई है, जिसके कारण RBI ने बचत, चालू या किसी अन्य जमा खाते से पैसे निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई ने कहा कि ये उपाय जमाकर्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए लागू किए गए हैं।

आरबीआई ने क्‍या क्‍या लगाई पाबंदी
RBI ने इस बैंक पर किसी भी तरह के लोन जारी करने पर भी रोक लगा दी है। साथ ही बैंक से पैसे निकालने से भी रोक दिया गया है। आरबीआई का कहना है कि यह बैंक की आर्थिक स्थिति को देखकर फैसला लिया गया है। ताकि बैंक आगे चलकर डूबे नहीं और लोगों के पैसे सेफ रहे। किसी भी तरह के

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes