रायपुर। नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक गुरुवार को समाप्त हुई। बैठक के बाद महापौर मीनल चौबे ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि कुल 42 विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर के अनुसार, पेंशन योजनाओं के तहत 428 हितग्राहियों से जुड़े मामलों पर विचार किया गया है। वहीं, शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल महादेव घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है।
नगर निगम की अधोसंरचना मद से “गौरव पथ” निर्माण का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया, जिस पर सकारात्मक चर्चा हुई। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 18 प्रमुख चौक-चौराहों की पहचान की गई है, जहां सुधार कार्य किए जाएंगे।
तेलीबांधा क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की लागत से एक टेक्निकल टावर बनाने की योजना है। शहीद स्मारक भवन के रखरखाव के लिए भी विस्तृत योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, 5 करोड़ रुपये की लागत से एक महिला शांति गृह की स्थापना की जाएगी, जिससे महिलाओं को संकट की स्थिति में सुरक्षित आश्रय मिल सकेगा। शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्र सरकार से फंड प्राप्त हुआ है। इस विषय पर भी बैठक में चर्चा हुई और आगामी कार्ययोजना बनाई गई।
महापौर मीनल चौबे ने यह भी बताया कि ‘वुमन फॉर ट्री’ योजना के तहत महिलाओं के समूहों को पेड़ों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, तीन स्थानों पर वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाए जाने की योजना भी तय की गई है, जिससे नौकरीपेशा महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिल सकेगा।