कुनकुरी, जशपुर।
विधानसभा कुनकुरी (कुनकुरी, दुलदुला, फरसाबहार) क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) की प्रक्रिया को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और सूचना के अभाव पर गंभीर आपत्ति जताई है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एस. इलियास ने बताया कि SIR का कार्य 4 नवम्बर 2025 से शुरू किया गया है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह प्रक्रिया किस मतदाता सूची के आधार पर की जा रही है और कौन-कौन से BLO (Booth Level Officer) इसमें कार्यरत हैं।
उन्होंने कहा कि न तो BLO की कोई सूची सार्वजनिक की गई है और न ही निर्वाचन आयोग द्वारा उपयोग में लाई जा रही मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई है, जिससे संदेह की स्थिति बनी हुई है।
एस इलियास ने बताया कि 30 अक्टूबर को ही उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी कुनकुरी को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी मांगी थी जिसमें निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन, मतदाता सूची, आश्रित ग्रामों की सूची, BLO, ERO और AERO के मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर, BLA (Booth Level Agent) की सूची, मतदान केंद्रों से आश्रित ग्रामों की दूरी सहित सभी बिंदुओं की जानकारी मांगी गई थी।
पूर्व विधायक यू डी मिंज ने बताया कि 04.11.2025 से house तो house BLO का काम चालू हो गया है और अब तक ना जिला निर्वाचन कार्यालय और सहायक निर्वाचन अधिकारी की ओर से कोई भी जानकारी या जवाब नहीं मिला है। इस पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि जब निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से की जानी चाहिए, तो सूचनाओं को साझा करने में विलंब या कोताही क्यों की जा रही है।
यू डी मिंज ने आगे कहा की —
“जब निर्वाचन आयोग स्वयं पारदर्शिता और सटीकता की बात करता है, तो फिर मतदाता सूची, BLO या BLA से जुड़ी बुनियादी जानकारी छिपाने का क्या कारण है ? क्या निर्वाचन अधिकारी किसी दबाव में हैं या फिर जानबूझकर जानकारी रोकी जा रही है?”
उन्होंने कहा कि SIR जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सूचना का अभाव संदेह और भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है। कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी सूचनाएं सार्वजनिक की जाएं, ताकि मतदाताओं, BLO, BLA और निर्वाचन कर्मियों के बीच समन्वय स्थापित हो सके और निर्वाचन प्रक्रिया पर जनता का भरोसा बना रहे।

