जशपुर
बगीचा विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल घुघरी मे हिंदी भाषा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने किया। हिंदी में भाषण कक्षा 9वी के वीरेंद्र कुमार ने एवं आकाश राम ने दिया कक्षा दसवीं से कुमारी रीना बाई ने हिंदी भाषा दिवस पर अपना वक्तव्य रखा। स्वच्छता का जीवन में महत्व एवं हिंदी के महत्व के बारे में संस्था के प्राचार्य मनोज पाण्डेय ने रखा इसके पश्चात रैली निकालकर गांव में भ्रमण किया गया एवं स्वच्छता एवं मातृभाषा के नारे लगाते हुए गए ग्राम का भ्रमण किया गया शाला मे पुनः एकत्रित होकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
हिंदी दिवस के अवसर पर जशपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की के द्वारा हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी को लेकर अब बहुत जागरूकता आई है साथ ही भारत के रहने वाले विश्व के सभी देशों में बसते हैं जो हिंदी भाषी भी हैं इसलिए हिंदी का महत्व हमारे देश के साथ-साथ विश्व में भी इसका महत्व बहुत अधिक बढ़ा है ।
हमे अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व करना चाहिए और अपनी भाषा का सम्मान करते हुए हिंदी को अधिक प्रयोग में लाना चाहिए। हिंदी की व्यख्याता श्रीमती सुमन निरमा केरकेटा के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा हिंदी दिवस पर हिंदी के कविताएं पाठ एवं गीत के द्वारा हिंदी दिवस को गरिमा पूर्ण मनाया गया
। संस्कृत के व्याख्याता सचितनन्द यादव ने बच्चों को हिंदी लेखन सुधार के लिए सूत्र गीत के माध्यम से सुन्दर अच्छर लिखने के सूत्र बताए ।इस अवसर पर समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता की शपथ ली। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सहित समस्त शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दुलदुला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चराईडाड में राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया गया ,जिसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के सभी छात्र- छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां शारदे के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन पश्चात प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को हिंदी दिवस के संबंध में अवगत कराया गया, तत्पश्चात कक्षा नवी ,10वीं एवं 11वीं , 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा क्रमशः कविता ,गजल, प्रेरक प्रसंग एवं भाषण प्रस्तुत किया गया स्टाफ की ओर से वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती कौशल्या भटड़, विनोद कुमार वैद्य, मनोज कुमार गुप्ता ,अशोक सिंह द्वारा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डाला गया कार्यक्रम के अंत में श्रीमती आशा कुजूर व्याख्याता द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन व्याख्याता सवेद यादव के द्वारा किया गया । विद्यालय के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।