पत्थलगांव नगर पंचायत पत्थलगांव के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित अजय बंसल ने सर्वप्रथम भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने का आभार करते हुए अपने समस्त पार्षदों,शुभचिंतकों,ओर जनता का आभार प्रदर्शन किया है,
श्री बंसल ने कहा है किइस् विजय के असली हकदार आप हैं इसलिए यह जय भी आपकी है,यह विजय भी आपकी है,इस अध्याय के लिखने वाले लेखक भी आप हैं आपके द्वारा लिखित यह इतिहास वर्षों बरस जनमानस के स्मृति पटल पर अंकित रहने वाला है।
यह जीत परम सम्माननीय दिव्य विभूति स्व. कुमार युद्धवीर सिंह जूदेव जी (छोटू बाबा) के उसे वादे की जीत है जो उन्होंने मुझे 5 साल पूर्व किया था,यह जीत भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण व मेरे सहयोगी कार्यकर्ताओ की जीत है जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर मुझे पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया,यह जीत उन आकांक्षाओं की जीत है जो आपके अंतरमन में है,यह जीत उस उम्मीद की है जो आपने हमसे लगा रखी है,यह जीत उस आस विश्वास भरोसे की जीत है जो आपने हम पर किया है,मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपकी भावनाओं को आपकी आस को आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा,
पत्थलगांव नगर के विकास की बात हो या आपकी कोई व्यक्तिगत समस्या हो मैं सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा और किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दूंगा यह जीत जनता जनार्दन की है और उन्हीं को समर्पित है,मेरा सौभाग्य है कि आपने नगर विकास के निमित्त मुझे एक सेवक् के रूप में चुना है आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार*