
पूरे विश्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभी अपने 100 वर्ष पूर्ण होने पर विजयदशमी का शताब्दी वर्ष पथसंचलन निकाला । इस वर्ष कुछ अलग था : पहले पूरे नगर अथवा खंड का पथ संचलन एकसाथ निकाला जाता था , किंतु इस वर्ष संघ की अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत प्रत्येक नगरों में चार बस्तियों में संचलन अलग-अलग निकाला गया । प्रत्येक खंडों में अलग-अलग मंडलों में संचलन का आयोजन किया गया । जिससे संघ लगभग प्रत्येक घर में पहुंचा , आने वाले समय में संघ पूर्ण महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगा । इसी तारतम्य में पत्थलगांव नगर में भी पत्थलगांव नगर में चार बस्तियों का विभाजन किया गया है , जिसमें से 3 बस्ती “पुरानी बस्ती” , “आचार्य भरत बस्ती” एवं “श्री गुरुजी बस्ती” का पथसंचलन का आयोजन दिनांक 5 , 9 व 12 अक्टूबर 2025 को किया गया था । आज चौथी बस्ती “श्री कश्यप बस्ती” (अंबिकापुर रोड़) से 15 अक्टूबर 2025 को संचलन निकाला गया , जिसमें लगभग 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
पत्थलगांव के श्री कश्यप बस्ती (अंबिकापुर रोड) का यह शताब्दी वर्ष पथसंचलन हाइस्कूल मैदान से प्रारंभ होकर पूरे अंबिकापुर रोड/अम्बेडकर नगर में कदम से कदम मिलाकर श्री नवोदय मंडी दुर्गोत्सव पंडाल में पहुंचकर अपने कार्यक्रम का समापन किया । संचलन में लगभग 100 स्वयंसेवको ने भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री करमदास कुर्रे जी (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) रहे , “जिन्होंने संघ को एक नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा करने वाला संगठन बताया एवं संघ के क्रियाकलापों को देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए अनुकूल एवं उचित बताया , उन्होंने हिंदू शब्द की व्याख्या कर हिंदुत्व की खूबसूरती बताई… उन्होंने हिंदू होना गर्व का विषय बताया ।” कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए उपस्थित हुए श्री अभय प्रताप सिंह जी (अध्यक्ष , भोजपुरी समाज) ने कहा : “संघ के अनुशासित संगठन है जहां खेल खेल में देशभक्ति जागृत कर दी जाती है , मैं भी बाल्यकाल से स्वयंसेवक हु और मेरे लिए गर्व का विषय की आज संघ ने मुझे कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर लड़ा। किया ।” कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री धरम साय नाग जी (विभाग शारीरिक प्रमुख , सरगुजा विभाग) ने कहा ; “संघ की वास्तविक साधना नित्य शाखा आना है , आपके नगर पत्थलगांव के नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल सक्रिय एवं जोशीले है जिससे आपलोगो को संघ कार्य के लिए उत्साह की कमी नहीं होती… आप सभी का सहयोग संघ कार्य में बना रहता है जिससे आज पत्थलगांव के सभी कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सके , संघ का यह कार्य इस क्षेत्र में और फुले फले ऐसी हमारी अपेक्षा है । आज के इस संचलन में हम और भी गुणवत्ता ला सके ऐसा हमारा प्रयास हो , हम और भी संख्या में सम्मिलित हो एवं सभी को प्रेरित करे । संघ का कार्य मेरा स्वयं का कार्य है ऐसा सोचकर ही कार्य को पूर्ण किया जा सकता है , जब प्रत्येक हिन्दू संघ के कार्य को अपना कार्य समझेगा तो भविष्य की दशा कुछ और ही होगी । संघ का एकमात्र लक्ष्य हिन्दुओं का संगठन एवं उचित दिशा की ओर गति करना है !!”
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल के मार्गदर्शन में सह नगर व्यवस्था प्रमुख शिखर बंसल , प्रचार प्रमुख राहुल शर्मा , घोष प्रमुख अमन साहू , शाखा कार्यवाह आदित्य अग्रवाल , मुख्य शिक्षक राहुल यादव , प्रार्थना प्रमुख आयुष साहू , गटनायक यमित सिदार , बस्ती प्रमुख भीम अग्रवाल जी एवं विजय अग्रवाल जी , सह बस्ती प्रमुख जितेंद्र (जित्तू) अग्रवाल , मधुसुदन गोयल , चंदन शर्मा , वैभव शर्मा , शिवांश शर्मा एवं भास्कर शर्मा उपस्थित रहे । साथ ही खंड कार्यवाह श्री विनोद जायसवाल जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ ।