जशपुर
हाई स्कूल शैला में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि मनोरा जनपद अध्यक्ष परमेश्वर राम भगत एवं ग्राम पंचायत खूंटापानी की सरपंच श्रीमती रंजतो भगत के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर धूप अगरबत्ती प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। जनपद अध्यक्ष परमेश्वर राम ने अपने उद्बोधन में कहा कि पालक शिक्षक मिलकर विद्यार्थी के शैक्षणिक विकास के बाधाओं को दूर कर सकते हैं ।आपसी संवाद से उनके आगे बढ़ाने में मदद मिलेगा। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया ।सरपंच श्रीमती रंजतो भगत ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए पालकों से कहा एवं कृषि कार्य के लिए बच्चों की पढ़ाई को ना रोका जाए कहा ।हाई स्कूल शैला के प्राचार्य मनोज कुमार चौहान द्वारा पालक शिक्षक एजेंडा पर विस्तार पूर्वक बताया और उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है विद्यार्थी की पहली प्राथमिकता प्रतिदिन स्कूल आना है और विद्यालय द्वारा दिए गए कार्यों को करना है। श्रीमती संजीता एक्का द्वारा पास्को एक्ट के बारे में बताया गया ।समस्त कार्यक्रम का संचालन कुमारी पुष्पा टोप्पो द्वारा किया गया साथ ही प्रभास्वर्णलता मिंज एवं श्रीमती सुनिता किस्पोट्टा छात्रावास अधीक्षिका कुमारी लक्ष्मी भगत ,आनंद भगत इन सभी की सहभागिता विशेष रूप से रही।