
कुनकुरी:- राज्य शासन द्वारा सभी शालाओं में पालक-शिक्षक बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिए गए थे। इस तारतम्य में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की पहली पालक-शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय डीपाटोली कुनकुरी में किया गया। सर्वप्रथम बच्चों ने सरपंच, उपसरपंच, शाला समिति एवं पालक समिति अध्यक्ष एवं पालकों का स्वागत मुख्य द्वार पर पुष्प वृष्टि कर एवं आरती उतारकर किया। इसके पश्चात बच्चों ने स्वागत गीत के साथ पुनः सभी अतिथियों एवं पालकों को पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
तत्पश्चात प्रधान पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि नयी शिक्षा नीति के उद्देश्यों की पूर्ति एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु पालक और शिक्षक के मध्य चर्चा – परिचर्चा होना अति आवश्यक है, इसके साथ ही पालक शिक्षक बैठक का उद्देश्य शिक्षक व पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद के लिए समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना और शासन द्वारा बच्चों के लिए संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओं व शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है जिसका लाभ बच्चों को मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि इस सत्र विद्यालय का लक्ष्य है बच्चों में अंग्रेजी भाषा का विकास इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु कार्ययोजना बनाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। तत्पश्चात सरपंच ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पालकों एवं शिक्षकों के मध्य मधुर संबंध अति आवश्यक है, आप सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें एवं यह भी जानने का प्रयास करें कि बच्चे क्या सीख रहे हैं। शिक्षक महेश तिर्की ने संपर्क स्मार्ट कक्षा से पालकों को अवगत कराया और संपर्क फाउंडेशन के द्वारा तैयार किए गए विडियो दिखाते हुए बताया कि संपर्क स्मार्ट स्कूल से बच्चे आसानी से गणितीय अवधारणाओं एवं अंग्रेजी भाषा को गतिविधियों के साथ आनंद लेकर सीखते हैं, संपर्क स्मार्ट शाला से सीखने की गति में वृद्धि हुई है आगे उन्होंने पालकों को ई जादुई पिटारा से अवगत कराते हुए डाउनलोड कराया गया।
पालक शिक्षक बैठक के मध्य विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बिपिन अम्बस्थ एवं लेखापाल मुकेश सिंह का आगमन हुआ, बी आर सी बिपिन अम्बस्थ ने बैठक की महत्ता बताते हुए कहा कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना अति आवश्यक है साथ ही शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों के पढ़ाई के लिए सकारात्मक वातावरण बनेगा। उन्होंने प्रधान पाठक लव कुमार गुप्ता एवं शिक्षक महेश तिर्की की तारीफ करते हुए कहा कि इनके पदस्थापना से विद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उनके द्वारा बच्चों को गणवेश का द्वितीय सेट वितरित किया गया साथ ही बच्चों के साथ क्रिकेट का आनंद लिया गया।
आज के पालक शिक्षक मेगा बैठक में नयी शिक्षा नीति 2020, नवीन पाठ्य-पुस्तक, एफ एल एन मिशन एवं बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधि से पालकों को अवगत कराया गया साथ ही बैठक में छात्र हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओं, शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए संचालित योजनाओं, अध्ययन-अध्यापन में आने वाली समस्याओं, सुचारू अध्यापन एवं पालकों की भागीदारी पर चर्चा की गई।