Monday, September 16, 2024
No menu items!
Homeखेलपाकिस्तान की क्रिकेट टीम को उनके घर पर ही शर्मशार होना पड़ा,बांग्लादेश...

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को उनके घर पर ही शर्मशार होना पड़ा,बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया

Babar Azam Retirement: भारत के पड़ोसी मुल्क और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को उनके घर पर ही शर्मशार होना पड़ा है। दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज में उन्हें बुरी तरह से रौंद दिया है। बांग्लादेश ने इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ उनके ही देश में क्लीन स्वीप किया है। इस शर्मनाक हार के ठीक पहले सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान बाबर आजम के संन्यास की खबर ने उनके सभी को हैरत में डाल दिया, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार और अपने खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास ले लिया है।

तो क्या वाकई बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शर्मनाक हार और खराब प्रदर्शन के कारण बाबर आजम ने संन्यास ले लिया? आइए जानते हैं पूरी सच्चाई।

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के संन्यास की खबर की सिर्फ एक पोस्ट नहीं, बल्कि एक से ज्यादा पोस्ट सामने आईं, जिसमें बाबर आजम के टेस्ट संन्यास का दावा किया गया। तो आपको बता दें कि यह सोशल मीडिया पोस्ट और दावे पूरी तरह से झूठ हैं। बाबर आमज ने टेस्ट से संन्यास लेने का कोई एलान नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में बाबर आज़म के ही एक नाम से एक्स पर बने अकाउंट से लिखा गया है कि दो साल संघर्ष के बाद मैंने टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला लिया है। मैं अपनी टीम के साथियों, फैन्स और कोचों का धन्यवाद करता हूँ। आगे इसमें लिखा गया है कि यह फैसला लेना मेरे लिए आसान नहीं था क्योंकि क्रिकेट मेरे लिए एक पेशन है। मैं समझता हूँ कि इस गेम में अब अलग तरीके से सहयोग करने का समय है। मैं अपनी अन्य क्षमताओं के साथ क्रिकेट में योगदान देता रहूँगा। सभी को मेरा धन्यवाद।

देखें फेक पोस्ट –

जब हमने इस पोस्ट का फैक्ट चेक किया तो पाया कि यह हरकत ट्रोल करने वालों की है। बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास जैसा कोई कदम नहीं उठाया है। अगर वह ऐसा करते भी हैं, तो खुद के एक्स हैंडल या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देंगे।

लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैंबाबर

गौरतलब है कि बाबर बीते लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कह सकते हैं कि मौजूदा वक्त में बाबर अपने अब तक के सबसे खराब दौर में हैं। उन्होंने टेस्ट की पिछली 10 पारियों में सिर्फ 19 की औसत से 190 रन बनाए हैं। टेस्ट के अलावा टी20 और वनडे में भी बाबर की फॉर्म गिरती हुई नजर आ रही है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर ने 00 और 22 रन बनाए थे. फिर दूसरे टेस्ट उन्होंने 31 और 11 रन स्कोर किए। बाबर आजम का खराब फॉर्म भी पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है। यही कारण है कि जब बाबर के संन्यास की खबर आई तो लोगों ने भरोसा कर लिया।

Ravindra Singh Bhatia
Ravindra Singh Bhatiahttps://ppnews.in
Chief Editor PPNEWS.IN. More Details 9755884666
RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_img

Most Popular